पब्जी का बाप कौन है [PUBG Ka Baap Kaun Hai]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस नए लेख में और आज के इस लेख में हम आपके सामने प्रस्तुत करने वाले हैं एक बेहद ही मजेदारविषय जो कि होने वाला है PUBG का बाप कौन है? दोस्तों आपने कई बार किसी अन्य के मुख से कहते हुए सुना होगा या फिर आप खुद भी इस प्रश्न के हल के पीछे तत्पर होंगे की आखिर PUBG गेम का बाप कौन है? तो चलिए आज के इस लेख के माध्यम से हम आपके इस प्रश्न को एक बहुत ही सुंदर तरीके से हल निकालने की कोशिश करेंगे।
जैसे की आपको पता है PUBG इस जगत का जाना माना बैटल रॉयल गेम (BATTLE ROYALE) हैजो कि हमारे बीच मार्च 2017 में हाजिर हुआ था। तब से लेकर के आज तक मानो जैसे PUBG की बादशाहतकभी खत्म ही नहीं हुई हो। हालांकि भारत सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन यह आज भी हमारे भारतवासियों के दिलों पर राज़ कर रही है। हम सब के लिए ये बस एक गेम नहीं था, बल्कि एक अंदरूनी अनुभूति भी थी।2020 में इस गेम को चाइनीज बता कर भारत में बंद कर दियागया।
पब्जी का बाप कौन है [PUBG Ka Baap Kaun Hai]
पब्जी का बाप कौन है [PUBG Ka Baap Kaun Hai] 
जो लोग भी PUBG गेम के दीवाने थे उनके लिए तो ये चीज़ बहुत ही दुखद थी लेकिन कुछ समय के बाद PUBG के निर्माताओं ने वापिस से भारत में एक दूसरा गेम लॉन्च किया जिसका नाम था बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया [BGMI]। इस गेम ने भारत में आते ही धमाल मचा दिया और PUBG के पुराने खिलाड़ी ने इस गेम को बेहद पसंद किया। लेकिन ये खुशी कहा ज्यादा दिनों तक टिकने वाली थी। क्योंकि कुछ समय के बाद ही यानी की 2022 में बैटल्ग्राउन्ड मोबाइल इंडिया यानी कि BGMI को भी भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया। खैर आज का हमारा विषय ये नहीं है बल्कि आज हम इस विषय पर बात करने आए थे कि PUBG का बाप आखिर कौन है?
{tocify} $title={Table of Contents}

PUBG का बाप कौन है? [Pubg Ka Baap Kaun Hai]

तो दोस्तों, ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि PUBG एक ऐसा गेम था जो कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध था जिसके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में थी। उन करोड़ों लोगों के लिए ये विषय एक बहुत ही गंभीर विषय है जो कि आज की इसलेखमें हम आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं की PUBG का बाप आखिर कौन है? हम आपसे चाहते हैं की आप इस लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि इसमें प्रस्तुत हर एक जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है और हम इसके अलावा बहुत से चीज़ का जिक्र करने वाले हैं जो कि आपको समझना बहुत जरूरी है।तो चलिए शुरू करते हैं हमारा आज का लेख।

PUBG की जानकारी [PUBG Information]

दोस्तों जैसे की हमने उपर्युक्त वाक्यों में कई बार बताया की PUBG एक बहुत महत्वपूर्ण एवं लोकप्रिय गेम है जो कि ऑनलाइन मल्टीप्लेयर [Online Multiplayer] गेम है और विश्व भर में प्रसिद्ध है। यह गेम भारत में तत्काल प्रतिबंधित है। पर इसका दूसरा रूप जो कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया है [BGMI], जल्द ही हमारे भारत में लौटकर आने वाला है और इसकी पुष्टि खुद इसके निर्माताओं नेसोशल मीडिया के माध्यम से की है।
PUBG एक ऑनलाइन बैटल रॉयल मल्टीप्लेयर गेम है जो कि एक सर्वर पर एक बार में 100 खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है। ऐसे भी बहुत सारे गेम्स है, लेकिन PUBG इसीलिए इतना लोकप्रिय है क्योंकि यह अपने खंड में एक ऐसा गेम है  जोकि एक हाई क्वालिटी की ग्राफिक्स [Graphics] और एक बहुत ही अच्छा मल्टिप्लेयर अनुभव को प्रसारित करता है।, तो चलिए हम ज़रा अब इस गेम के इतिहास एवं अन्य चरणों के बारे में पहले बात कर लेते हैं।

PUBG का ऐतिहासिक महत्त्व [Historical Importance of PUBG]

PUBG के खिलाड़ियों के लिए इसका इतिहास जानना उतना ही जरूरी है जितना कि खेलना। तो चलिए हम आगे  आपको बताते चलते हैं कि PUBG गेम का निर्माण कैसे हुआ तथा यह विश्व में इतना ज्यादा लोकप्रिय क्यों हुआ। सन् 2016 में Brendan Greene ने 30 – 40 web developers एवं कर्मचारियों की मदद से गेम को स्थापित कीया था। तथा Brendan Greene ने ही PUBG के निर्माताजाने जाते हैं। Brendan Greene ने ये विचार एक जापानी फिल्म से प्रभावित होकर अपनाया जो की Battle Royale नाम से प्रसिद्ध है। 2017 मे इस गेम को PUBG CORPORATION द्वारा बाजार में प्रकाशित किया गया जो की दक्षिण कोरिया की कंपनी Bluehole की सहायक शाखा है।
अभी बहुतों के मन में यह सवाल होगा कि इस गेम की निर्माता तो Krafton कंपनी है। फिर ये Bluehole कहाँ से आ गयी? तो दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिये बता दें कि PUBG CORPORATIONके द्वारा इसे प्रकाशित करने के बादBlue Hole कंपनी नेKrafton को अपना गेमिंग स्टूडियो का दर्जा दे दिया तथा हमेशा के लिए Krafron को अपना होल्डिंग कम्पनी में शामिल कर लिया।
उसके बाद 2020 में ही इसी कम्पनी Krafton ने PUBGCORPORATION को अपने संग जोड़ लिया और आज PUBGकी निर्माता कम्पनी Krafton के नाम से जानी जाती है।तो यह है हमारे PUBG गेम का इतिहास की किस तरह इसे खोजा गया अथवा किस तरह इसे कंपनियों के द्वारा अपनाया गया एवं हमारे बीच लाया गया। अब चलिए हम आगे बढ़ते हैं इससे कुछ और जानकारियां के लिये।
इतना कुछ जानने के बाद हमें पता है आपके मन में अभी भी एक सवाल होगा कि आखिर PUBG का एक अकेला मालिक है कौन? तो दोस्त आपके जानकारी के लिए हम बता दें कि वैसे तो इससे PUBG CORPORATION की तरफ से लाया गया था परंतु हर जगह, हर चीज़ का एक हीमालिक होता है। ठीक वैसे ही PUBG की भी कोई एक अकेला मालिक है। हालांकि उपर्युक्त अनुच्छेद में हमने लिखा है कि Brendan Greene के संस्थापक है, इसका मतलब ये नही की PUBG के मालिक स्वयं ये ही हैं।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, PUBG के मालिक का दर्जा Chang Byung-Guy को मिला हुआ है। इसके बारे में हमे और अधिक जानकारी नहीं है परंतु आप हमारे साथ बने रहें ताकि हम इसका अगला खंड लाकर सबकुछ साफ कर सकें। खैर,यहां तक आपलोगो ने PUBG के इतिहास को भली भांति सांझ लिया होगा और हमे नहीं लगता की आगे हमे और कुछ प्रस्तुत करना चाहिए।, तो चलिए अब हम बढ़ते हैं हमारे आज के विषय के ऊपर जो की है PUBG का बाप कौन है? 

PUBG का बाप कौन है? [Pubg Ka Baap Kaun Hai]

तो दोस्तों अब हम उस पड़ाव पर है जहाँ हम जा रहे हैं आपको बताने की PUBG का बाप कौन है? इस प्रश्न का उत्तर जानना आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और साथ ही साथ उन लोगों के लिए भी जो कि PUBG को दिल लगाकर खेलते है। आखिर ऐसा कौन सा गेम है जिसे PUBG का बाप कहा जाता है और आखिर क्यों? तो दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PUBG का बाप फ्री फायर [Free Fire] को कहते हैं। यानी की फ्री फायर (Free Fire) वह गेम है, जो PUBG के बाप के नाम से जाना जाता है। पर आखिर ऐसा क्यों? आखिर फ्री फायर क्यों PUBG से बाप के नाम से जाना जाता है? तो चलिए आगे और हम आपको बताएंगे कि ऐसा क्यों है और क्यों फ्री फायर PUBG के बाप के नाम सेजाना जाता है?

फ्री फायर को PUBG का बाप क्यों बोलते हैं? [Why is Free Fire called the father of PUBG]

दोस्तों, जैसा की आपको पता होगा कि हर सफल चीज़ के पीछे उनको टक्कर देने के लिए कोई नई चीज़ हमेशा तैयार रहती हैं। ठीक वैसे ही जब PUBG गेम को लॉन्च किया गया, उसके कुछ समय के बाद एक और गेम लाँच हुआ जो की दूसरी कंपनी के द्वारा किया गया था, जिसका नाम था फ्री फायर जो कि हुबहू PUBG के जैसा था पर PUBG नहीं था। ये एक ऑनलाइन गेम था, ठीक वैसा ही जैसे PUBG था और जैसे जैसे समय बढ़ता गया, फ्री फायर की लोकप्रियता भी बढ़ती गई।
आज के समय में PUBG का एक अनोखा विकल्प है फ्री फायर और हर समय PUBG की टकरार में फ्री फायर का नाम लिया जाता है, कहीं न कहीं फ्री फायर का Fan Base बहुत ज्यादा है और यही कारण है कि यह गेम PUBG के बाप के नाम से जाना जाता है। खैर ये तो बस बोलने की बातें है। चलिए अब आपको एक असली कारण बताते हैं की क्यों फ्री फायर को PUBG बाप कहा जाता है।
दोस्तों सबसे पहला कारण है की फ्री फायर PUBG का एक बहुत ही जबरदस्त विकल्प है और जहाँ कई लोग PUBG की जगह कुछ औरआजमाना चाहें तो वो फ्री फायर की तरफ ही ध्यान देते हैं। दूसरा कारण यह है कि दोनों गेमों को खेलने का तरीका एकसमान है। दोनों गेम ऑनलाइन बैटल रॉयल मल्टीप्लेयर गेम [Online Battle Royale Multiplayer] हैं और दोनों ही ऐक्शन पर आधारित [Action Based] गेम भी हैं।
दोनों ही गेम्स में एक खास बात है कि दोनों ही गेम्स में बहुत सारे खिलाड़ी के साथ लड़ना पड़ता है। खुद को सबसे ऊपर लाने के लिए खिलाड़ियों को अन्य खिलाड़ी के साथ सामना करना पड़ता हैजो कि वैसे ही खेल रहा होता है जैसा कि आप किसी जगह से खेल रहे होते हो। PUBG में यह संख्या 100 है और फ्री फायर में यह संख्या 50 है।
यानी की PUBG में आपको अपने अलावा 99 खिलाड़ियों से लड़कर सबसे पहले आना होते हैं, वहीं फ्री फायरमें आप के अलावा 49 खिलाड़ियों से लड़कर आपके उत्तीर्ण होना पड़ता है। दोनों गेम्स के ये खास बातें हम जैसे खिलाड़ियों को बहुत पसंद है और बैटल रॉयल की यह एक अहम आधार है। ठीक इसी तरह से PUBG और फ्री फायर में बहुत सारे चीजे मिलती जुलती है।
हमारे फ़ोन के प्ले स्टोर में बहुत सारे अन्य बैटल रॉयल गेम है लेकिन PUBG को कड़ी टक्कर देने वाला केवल और केवल एक ही गेम है जो कि है फ्री फायर और अभी तो PUBG का नाम व निशान भी नहीं है, जो फ्री फायर की लोकप्रियता को बढ़ा रहा है।साथ ही साथ फ्री फायर में कुछ ऐसी चीजें हैं जो कि PUBG में देखने को नहीं मिलती हैं और हम उन सारी चीजों का वर्णन अपने नीचे अनुच्छेद में करने जा रहे हैं। आशा करते हैं आप उसे ध्यानपूर्वक पड़ेंगे। 

फ्री फायर की खासियत [Features of Free Fire]

तो दोस्तों यहाँ हम आपको अवगत कराने वाले हैं ऐसे बहुत सी चीजों से जो की फ्री फायर के खिलाड़ियों को बेहद पसंद आती है और कहीं न कहीं यह कारण भी है कि फ्री फायर को PUBG का बाप कहा जाता है। आगे हम इस अनुच्छेद में बात करने वाले हैं की फ्री फायर में आपको ऐसी कौनसी चीजें और क्या खास चीज़े मिलती है जो कि PUBG में बहुत कम या फिर नहीं के बराबर है।
1- सबसे पहले हम आपको बता दें कि फ्री फायर का जो साइज है वो है मात्र 600 MB वहीं PUBG का जो फाइल साइज है वो 2 GB के ऊपर है। यह एक कारण है कि ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर को इंस्टाल करना पसंद करते हैं क्योंकि उनके मोबाइल के अनुसार फ्री फायर बहुत अच्छे से चल सकता है। यह 2GB रैम के फ़ोन में बहुत अच्छे तरीके से चल सकता है।  वही PUBG की बात करें तो इसका खुद का साइज 2 GB से ज्यादा है और जो कि एक 2 GB की रैम वाले स्मार्टफोन में नहीं चल सकता है।
2- दूसरा कारण यह है कि फ्री फायर का वातावरण एवं उसकी Graphic कार्टून से मिलते जुलते हैं जो कि बच्चों को आकर्षित करने के मकसद से बनाया गया है। और यही कारण है कि Free Fire के ज्यादातर खिलाड़ी बच्चे हैं।
3- अगर बात करे डाउनलोड्स [Downloads] की तो यहाँ पर फ्री फायर ने PUBG को मात दिया है। Free Fire को 1 Billion से भी ज्यादा बार Download किया जा चुका है वहीं PUBG को मात्र 100 मिलियन बार।
4- अगला कारण है कि हमारे फ्री फायर में बहुत सारे आयोजन किए जाते हैं जो कि बहुत ही कम समय में पूरे हो जाते हैं। इन आयोजनों में खिलाड़ियों को बहुत सारे फ्री सामानों की पुष्टि होती है, जिसे पाकर वे खुशी जताते हैं।
5- गेम ने बहुत सारी बंदूक की खाल पेश की है जो खिलाड़ियों के लिए मुख्य फोकस बिंदु है। खिलाड़ी आमतौर पर उन्हें रखना पसंद करते हैं क्योंकि वे न केवल सुंदर दिखाई देते हैं बल्कि किसी विशेष खिलाड़ी को विशेष योग्यता भी प्रदान करते हैं जिसके पास अपने प्रतिद्वंद्वी की तुलना में सकारात्मक शक्ति होती है।
अन्य पढ़े 
तो दोस्तों ये है फ्री फायर को PUBG का बाप होने के पीछे का कारण और उम्मीद करते हैं कि आपको इसमें प्रस्तुत हर एक वाक्य एवं शब्द अच्छे से समझ में आए होंगे। अगर हमसे कुछ गलती हो गई हो या फिर आपको कुछ समझ में ना आया हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। हम इसे सुधारने की कोशिश करेंगे। और भली भाँति हम आज के इसी लेख के अंतिम चरण में है और हमने इस लेख में बताया है कि PUBG का बाप कौन है?PUBG का इतिहास क्या है? और PUBG का बाप फ्री फायर को ही क्यों बोलते हैं।

PUBG का बाप कौन है? FAQ’s 

प्रश्न 1 – पब्जी किस देश कि कंपनी है?
उत्तर – पब्जी साउथ कोरिया की कंपनी है।

प्रश्न 2 – पब्जी का मालिक कौन है?
उत्तर – पब्जी का मालिक Chang Byung-Gyu है।

प्रश्न 3 – पब्जी का बाप कौन है?
उत्तर – दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PUBG का बाप फ्री फायर [Free Fire] को कहते हैं।

प्रश्न 4 – फ्री फायर किसका बेटा है?
उत्तर – आपके जानकरी के लिए एक बार फिर से बता दे की फ्री फायर किसका बेटा है?  PUBG को बोला जाता है।

प्रश्न 5 – कॉल ऑफ ड्यूटी का बाप कौन है?
उत्तर – बहुत से लोग कॉल ऑफ ड्यूटी का बाप कौन है? PUBG को बोलते है, लेकिन कई लोग ऐसे भी जो कॉल ऑफ ड्यूटी का बाप कौन है? फ्री फायर मैक्स को बोलते है।

प्रश्न 6 –  पब्जी और फ्री फायर में कौन किसका बाप है?
उत्तर – पब्जी और फ्री फायर में कौन किसका बाप है? इस सवाल का जवाब देना थोड़ा मुश्किल है लेकिन दोनों गेम के डाउनलोड के से देखे तो पब्जी का बाप फ्री फायर है। वही अगर ग्राफिक्स के नजरिये से देखे तो फ्री फायर का बाप पब्जी है।

निष्कर्ष

हमने इस लेख के माध्यम से पब्जी का बाप कौन है? के बारे में बिस्तार से जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा। आपके सवाल का जवाब इस लेख में मिल गया है। तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर करें।
तो साथियों उम्मीद करते हैं, हमारी लेख को आप पसंद किए होंगे और आपने जिस प्रश्न का उत्तर खोजने के मकसद से हमारी इस लेख पर आया होगा आपका वो मकसद पूरा हुआ होगा। भली भाँति हम आपको समझाने में सफल हुए होंगे कि PUBG का बाप कौन है? 
उम्मीद करते हैं सारे अनुच्छेद आपको पसंद आये होंगे और ये सारे के सारे आपके उपयोग के होंगे। तो बने रहिए हमारे साथ और इंतज़ार कीजिए हमारे अगले लेख का और ठीक वैसा ही हम आपके सामने प्रस्तुत करेंगे गेम्स के बारे में अन्य लेख जो आपको आपके सवालों का जवाब देंगे।

0 thoughts on “पब्जी का बाप कौन है [PUBG Ka Baap Kaun Hai]”

Leave a Comment