फ्री फायर गेम में हेडशॉट कैसे मारे? | How To Hit Headshots In Free Fire Game?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों जैसा की आप सब को Free Fire बहुत ही Popular गेम है और अभी के समय में फ्री फायर मोबाइल प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा खेला जाने वाला बैटल रॉयल  गेम है. बैटल रॉयल होने के कारण इसमें कई तरह के डायमंड, गन स्किन, ग्लू वॉल, कैरेक्टर, पेट्स, इमोट जैसे चीज़े देखने को मिलता है. यही कारण है की आज के समय में यह गेम इतना ज्यादा पोपुलर हो गया है. लेकिन हम इस पोस्ट में जानेंगे की फ्री फायर गेम में हेडशॉट कैसे मारे ? Free Fire Game me Headshot Kaise Mare? 

जैसा की आप सब को पता ही होगा की Free Fire एक बैटल रॉयल गेम है. जो ऑनलाइन प्लेटफार्म पर खेला जाता है. जैसा की हमने यह बताया की यह एक बैटल रॉयल गेम है. इसलिए इस गेम में अलग – अलग पॉपुलर करैक्टर अलग – अलग Guns Skins और इमोट करैक्टर, गन्स स्किन, पेट्स इत्यादि देखने को मिलता है.
फ्री फायर गेम में  हेडशॉट कैसे मारे? | How To Hit Headshots In Free Fire Game?
फ्री फायर गेम में  हेडशॉट कैसे मारे? | How To Hit Headshots In Free Fire Game?

गरेना फ्री फायर इंडिया का सबसे पसंदीदा गेमो में से एक है. यह पुरे दुनिया का सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम भी बन गया है. पिछले कुछ सालो में Free Fire के यूजर बड़े है और इंडिया सहित कई देशो में इस गेम को खेला जाता है. लेकिन आज के इस खास आर्टिकल में हम फ्री फायर में हेडशॉट कैसे मारे ? Free Fire Game me Headshot Kaise Mare? के बारे में बिस्तार से जानने वाले है.
हमारे फ्री फायर में बहुत से ऐसे प्लेयर है जिनको हेडशॉट मारना नहीं आता लेकिन उन्होंने अपना लेवल बहुत ज्यादा बढ़ा लिया इसलिए उनको शर्मिंदगी महसूस होती है तो कई प्लेयर ऐसे भी है जो इंटरनेट पर फ्री फायर में हेडशॉट कैसे मारे सर्च करते हैं. यह खास आर्टिकल है उन्ही लोगो के लिए है जिसमें हम बताएंगे कि फ्री फायर में हेडशॉट कैसे मारना है साथी फ्री फायर के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी आपको बताएंगे.
{tocify} $title={Table of Contents}

फ्री फायर गेम क्या है? (What Is Free Fire Game?)

आसान शब्दों में कहे तो फ्री फायर (Free Fire) एक एक्शन बेस्ड और ऑनलाइन थ्रिलिंग गेम है. जिसे आप लोग ऑनलाइन खेल सकते है. यह एक ऑनलाइन थ्रिलिंग गेम है. जिसके मदद से आप हर एक गेम खलने वाले से वार्तालाप भी कर सकते है. और इस गेम की मदद से आप अपने दवाव, तनाव से भी छुटकारा पा सकते है. और आप सब इस गेम को खेलकर तारो तजा महसूस कर सकते है. साथ ही अपना मनोरंजन भी आसानी से कर सकते है.

फ्री फायर गेम में हेडशॉट क्या होता है? (What Is Headshot In Free Fire Game?)

सभी फ्री फायर प्लेयर अपने दुश्मनों को मार अधिक पॉइंट प्राप्त करना चाहते हैं ऐसे में उनके फ्री फायर आईडी का लेवल तेजी बढ़ता है ऐसे में यदि कोई प्लेयर हेडशॉट मारने का प्रयास करता और वह सफल हो जाता है जिससे  कम समय में वह खिलाड़ी अधिक दुश्मन को मार सकता है ऐसा करने पर उस प्लेयर को अधिक पॉइंट प्राप्त होता है.
अन्य पढ़े-
फ्री फायर में हेडशॉट का तात्पर्य दुश्मन के सिरों पर निशाना लगाना यानी कि दुश्मन के सिर पर निशाना लगाकर उन्हें मार देना में हेडशॉट कहलाता है. इस प्रकार से कम समय में अधिक दुश्मनों को मार आप मार पाएंगे जिससे आपका पॉइंट अधिक होगा और आप इस फ्री फायर गेम में एक सफल खिलाड़ी बन पाएंगे. 
अगर हम फ्री फायर में हेडशॉट की बात करें तो कोई भी प्लेयर किसी भी गन से अगर किसी भी दुश्मन के सिर पर वार करता है तो वह हेडशॉट कहलाता है. हेडशॉट मारने से फ्री फायर के दुश्मन तुरंत ही मर जाते हैं जिससे कि कोई भी प्लेयर अपने दुश्मन को हेडशोट की मदद से फ्री फायर गेम में आसानी से मार सकता है.

फ्री फायर गेम में  हेडशॉट कैसे मारे? (How To Hit Headshots In Free Fire Game?)

फ्री फायर गेम में हेडशॉट मारने के निम्नलिखित तरीके हैं जिसकी मदद से आप फ्री फायर गेम में दुश्मनों को हेडशॉट मारकर अधिक पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं. हेडशॉट मारने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तरीके नीचे बताए गए हैं जिसकी मदद से आप फ्री फायर में आसानी से हेडशॉट मार सकते हैं. तो आईये जानते है.
फ्री फायर में हेडशॉट मारने के लिए 5 महत्वपूर्ण तरीके-
 

1. सेंसिटिविटी (Sensitivity)

यदि आपको फ्री फायर गेम में हेडशॉट मारना है तो सेंसिटिविटी की सेटिंग सबसे अहम मानी जाती है यदि आप अपने डिवाइस के अनुसार सेंसिटिविटी रखते हैं तो फ्री फायर गेम में हेडशॉट मारने के चांस अधिक बढ़ जाते हैं.

2. अपने अनुसार कंट्रोल्स को रखें (Customize the Controls)

कई फ्री फायर खिलाड़ी कंट्रोल सेटिंग को अपने अनुसार बदलते हैं और अपने बटंस के अनुसार Castom HUD रखते हैं. जिससे फ्री फायर गेम में हेडशॉट लगने के चांस बढ़ जाते हैं.

3. क्रॉसहेयर की पॉजिशन (Cross Hair Position)

फ्री फायर गेम में क्रॉसहेयर सही जगह होना हेडशॉट लगाने में अहम भूमिका निभाता है. जिससे फ्री फायर गेम में फाइट के दौरान फ्री लुक का उपयोग किया जाता है और आपका कैरेक्टर सीधा होना चाहिए जिससे हेडशॉट लगने के ज्यादा चांस बढ़ जाते हैं.

4. ड्रैग एन्ड शूट (Drag And Shoot)

यदि आप फ्री फायर गेम में अपने दुश्मन खिलाड़ी के हेड पर एम रखते हैं और सटीक निशाना लगाते हैं और उसी समय रनिंग एंड जम्प फायर का इस्तेमाल करते हैं जिससे आप फ्री फायर गेम में आसानी से हेडशॉट लगा सकते है.

5. अभ्यास करें (Practice)

यदि आप हमेशा की तरह सही जगह एम करके हेडशॉट लगाने का प्रयास कर रहे हैं और इसी चीज को बार-बार दोहरा रहे हैं तो आपको हेडशॉट लगाने और दुश्मन को मारने में बहुत आसानी होगी और आप एक प्रोफेशनल फ्री फायर खिलाडी बन सकते हैं और आपको  हेडशॉट मारने में महारत हासिल भी हो सकती है. 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के मदद से आप “फ्री फायर गेम में  हेडशॉट कैसे मारे? | How To Hit Headshots In Free Fire Game?” के बारे जान गए होंगे. यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. इस पोस्ट से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

0 thoughts on “फ्री फायर गेम में हेडशॉट कैसे मारे? | How To Hit Headshots In Free Fire Game?”

  1. Thank you sir good morning

    Reply
  2. भील चोहान

    Reply

Leave a Comment