Free Fir All Pets Ability In Hindi | Free Fire में पाए जाने वाले सभी Pets एबिलिटी की जानकारी हिन्दी में-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Free Fire All Pets Ability In Hindi | Free Fire में पाए जाने वाले सभी Pets की क्षमताओं की छोटी बड़ी जानकारी हिन्दी में-

Free Fire Max एक बैटल रॉयल है और इस गेम को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर खेला जाता है. और इस गेम को अभी के समय में टॉप 10 लोकप्रिय खेलो में रखा गया है. इसमें गन्स स्किन्स, चरक्टेर्स, पेट्स इत्यादि इस गेम को बनाये रखने के लिए जरुरी हो जाता है.  

जैसा की आप लोग जानते है free fire में हमें कई अलग अलग फीचर देखने को मिलते है इसीलिए इस गेम को पुरे देश में खेला जाता है. लेकिन आज के इस आर्टिकल में free fire के पेट्स के बारे में बताने वाले है. आप सब जानते ही है की इस free fire गेम में अलग – अलग character है उसी तरह इस गेम में अलग – अलग पेट्स भी है.

Free Fir All Pets Ability In Hindi | Free Fire में पाए जाने वाले सभी Pets एबिलिटी की जानकारी हिन्दी में-
 Free Fire में पाए जाने वाले सभी Pets एबिलिटी की जानकारी हिन्दी में

जिनकी अपनी अपनी एक स्किल है. यह सभी पेट्स अपनी एक अलग एबिलिटी के साथ हमे देखने को मिलते है जो हमे सामने वाले enemy को हराने में मदद करते है. free fire में अभी के समय कुल 18 से ज्यादा पेट्स है जो अपनी अपनी एबिलिटी के साथ मैदान में उतरते है.

Mechanical Pup और Kitty यह दो पेट्स की कोई बड़ी एबिलिटी नही है इसे गेम में लोग show के लिए लेके खेलते है. आज के इस आर्टिकल में आपको सभी पेट्स का नाम और उसकी एबिलिटी के बारे में बताऊंगा तो आईये जानते है.

( ध्यान दे किसी एक पेट में दुसरे पेट की एबिलिटी को switch कर सकते है. मतलब आप किसी भी पेट में किसी दुसरे पेट की एबिलिटी को डाल सकते है. )
{tocify} $title={Table of Contents}

1. Panda Pet Ability :- 

पांडा पेट्स में Restore 4 H P upon kill की एक एबिलिटी होती है. जो प्रत्येक kill पर आपको 4 h p देता है. यदि आप इसे मैक्स level कर देते है तो यह आपको 10 HP प्रत्येक kill पर देगा. इस तरह पांडा पेट की एबिलिटी काम करती है.

2. Night Panther Pet Ability :-

Night Panther पेट्स आपको inventory space के एबिलिटी के साथ मिलता है अगर Night Panther को लेके गेम में जाते है तो यह 15 inventory space देगा. यदि आप इसका मैक्स लेवल कम्पलीट कर देते है. तो यह 15 inventory space से बढ़कर 45 inventory space हो जायेगा. यानि की आपके बैग में जगह बढाने का कार्य करता
 है.

3. Shiba Pet Ability :-

Shiba पेट्स एबिलिटी की बात करे तो जैसे ही आप अपने full map गेम में जाते हो यह map में कही भी level 3 की मशरूम की location बताता है, हाँ आप इस बात का ध्यान  जरुर रहे यह केवल level 3 मशरूम की location ही बताता है.

4. Sprite Fox Pet Ability :- 

यह पेट देखने में बहुत ही अच्छा है free fire में बहुत से लोग इस पेट को लेके खेलते है. इस पेट की एबिलिटी की बात करे तो यह 1 med kit करने पर आपको 4 HP एक्स्ट्रा देता है.

मतलब की यदि 1 med kit use करते है तो आपको 50 HP मिलता है लेकिन इस पेट को लेके आप खेलते है तो यह 54 HP देगा. आप इसका max level कर देते है तो यह आपको 7 HP देगा यानि की total आपको 57 HP  देगा.

5. Robo Pet Ability :- 

यह पेट एक समय पर बहुत ही अच्छा पेट हुआ करता था क्योंकि इस पेट की एबिलिटी बहुत ही अच्छा था. तो इस पेट किन एबिलिटी की बात करे तो आप गेम में जो gloo wall इस्तेमाल करते है उसे यह मजबूत बनता है. 

जब भी आप gloo wall use करेंगे आपके gloo wall में एक lighting लेयर बना देता है जिससे आपका gloo wall की durability बढ़ जाता है. इससे कोई भी enemy आपके gloowalल को जल्दी तोड़ नही पायेगा.

6. Poring Pet Ability :-

अगर इस Poring पेट के एबिलिटी के बारे में बताये तो यह पेट बहुत खास है यह पेट आपके रैंक गेम में बहुत ही helpful होने वाला है क्योंकि यह हर 3 second में आपके helmet और vest को repair करता है. यदि आपका पेट max level का है तो यह हर 1 second में helmet और vest को repair करेगा.

7. Ottero Pet Ability :-

यह पेट की की भी एक अपनी एबिलिटी है यह पेट उनके लिए खास होने वाला है जो गेम ज्यादा देर तक survive करते है. इस पेट की एबिलिटी की बात करे तो यह एक med kit करने पर 35 प्रतिशत EP देता है. यदि आपका पेट max level पर है तो यह 65 प्रतिशत EP देगा.

8. Falco Pet Ability :-

इस Falco पेट की एबिलिटी बहुत ही best एबिलिटी है. जब आप aeroplane से landing करते है उसी समय इस पेट की एबिलिटी काम करती है. aeroplane से landing स्पीड को 15% बड़ा देता है और पैराशूट से landing का स्पीड 25% बड़ा देता है. 

वही अगर आपका पेट  max level पर है तो तो aeroplane से landing स्पीड को 45% बड़ा देता है. और पैराशूट से landing का स्पीड 50% बड़ा देता है. यह Rush gameplay करने वालो के लिए बहुत ही best पेट है.

9. Mr. Waggor Pet Ability :- 

इस पेट की एबिलिटी बहुत ही best है क्योंकि यह पेट आपको gloowall देता है जो की free fire गेम में important है. आईये जानते है इसकी एबिलिटी यह पेट हर 120 second यानि की 2 मिनट में आपको 1 gloowall देगा. यदि आप इसका max level कर देते है तब यह हर 100 second में 1 gloowall देगा. 

ध्यान दे यदि आपके पास पहले से ही gloowall है तभी यह कोई gloowall नहीं देगा.

10. Rockie Pet Ability :-

अगर हम इस Rockie पेट की एबिलिटी की बात करे तो यह पेट बहुत ही कमाल का पेट है आईये जानते है इसकी एबिलिटी अगर आप कोई Active Character की Skill इस्तेमाल कर रहे हो जैसे की Alok, Skyler , Chrono मतलब जिस Character को Manually tap कर के on करना पड़ता है. 

तो एसे Character की Skill को on करते हो तो एक time limit लग जाता है. तो उस time limit को Rockie पेट कम कर देता है. मतलब जो Cooldown time limit लगता है Rockie पेट Cooldown time को कम कर देता है.

अगर आपका पेट level 1 पर है तो किसी भी Active Character Skill को 6% Fast Charge करेगा . मलतब जो Active Character Skill का  Cooldown time limit लगता है 6% कम हो जायेगा. यदि आपका पेट max level पर है तब यह 15% Active Character Skill Fast Charge करेगा. मलतब जो Active Character Skill का  Cooldown time limit लगता है 15% कम हो जायेगा.

11. Beaston Pet Ability :- 

यह पेट बहुत ही कमाल का पेट है क्योंकि उन gamers को इससे बहुत फायदा है जो Gloo wall, Grenade का इस्तेमाल करते है. इस पेट की एबिलिटी के बारे में जानते है. यह पेट आपके गेम इस्तेमाल होने वाली grenade gloo wall और भी चीजों को दूर तक throw करता है मतलब grenade gloo wall  को दूर तक फेकता है.

यह पेट level 1 पे है तो आपके grenade, gloo wall, flashbang, और smoke grenade को 10% दूर तक फेकता है. अगर आपका यह पेट max level पर है तो grenade, gloo wall, flashbang, और smoke grenade को 30% दूर तक throw ( फेकना ) करेगा.

12. Dreki Pet Ability :- 

यह पेट solo gamers के लिए best होने वाला है क्योंकि यह पेट आपको सामने वाले enemy की location शेयर करता है जब कोई भी enemy med kit और repair kit का इस्तेमाल करता है.

अगर dreki पेट level 1 का है तो कोई भी enemy आपके 10 मीटर range में med kit और repair kit इस्तेमाल करता है तो आपको 3 second के लिए enemy की location पता चल जायेगा. वही आपका dreki पेट max level पर है तो कोई भी enemy आपके 30 मीटर range में med kit और repair kit इस्तेमाल करता है तो आपको 5 second के लिए enemy की location पता चल जायेगा 

13. Moony Pet Ability :-

 यह पेट सबसे best पेट है इसकी एबिलिटी की बात करे तो आप जब भी गेम में med kit, repair kit इस्तेमाल करते है तो यह पेट आपपे लगने वाले damage को कम कर देता है. 

अगर Moony पेट level 1का है और गेम आप med kit, repair kit का use करते है और उसी समय  सामने वाला enemy आपके ऊपर fire करता है तो आपको 20%  कम damage पड़ेगा. 

यदि आपका पेट max level पर है और गेम आप med kit, repair kit का use करते है और उसी समय  सामने वाला enemy आपके ऊपर fire करता है तो आपको 35%  कम damage पड़ेगा.

14. Dr. Beanie Pet Ability :-

यह पेट की एबिलिटी की बात करे तो जब भी गेम में आप बैठते है तभी यह पेट काम करेगा. अगर आपका पेट level 1 का है अगर आप गेम बैठते है तो character का movement speed 30% बढ़ जायेगा. अगर आपका पेट max level का है अगर आप गेम बैठते है तो character का movement speed 60% बढ़ जायेगा. जिससे आप गेम में बैठ के आसानी से enemy से fight ले सकते है.


15. Sensei Tiger Pet Ability :-

यह पेट की एबिलिटी सभी पेट से अलग होने वाली है आईये जानते है इसकी एबिलिटी अगर कोई भी enemy आपको damage देता है. और उस enemy के पास कोई भी location शेयर करने वाला character है और आपके पास Sensei Tig पेट है तो उसके location शेयर करने की timing को 50% कम कर देता है.

( यदि आपका पेट max level पर है तभी 50m% movement speed  देगा. और अगर आपका पेट level 1 पर है तो यह 30% movement speed देगा.


16. Agent Hop Pet Ability :-

यह पेट भी best पेट है यह पेट उनके लिए खास होने वाला है जो गेम में survive करते है आईये जानते है इसकी एबिलिटी जब भी आपके गेम का play zone shrink होगा यह पेट आपको 50 ep देगा. मतलब जब आप गेम प्ले कर रहे हो और आपका play zone start होता है वैसे ही आपको यह पेट 50 EP देगा.

( यदि आपका पेट max level पर है तभी 50 ep देगा. और अगर आपका पेट level 1 पर 30 ep देगा )

इसे भी पढ़े-


निष्कर्ष :- 

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने Free Fire Max में आये अभी तक के सभी पेट्स के एबिलिटी के बारे में जान लिया होगा. यदि यह आर्टिकल से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए या कोई शिकायत है तो मेरे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

0 thoughts on “Free Fir All Pets Ability In Hindi | Free Fire में पाए जाने वाले सभी Pets एबिलिटी की जानकारी हिन्दी में-”

Leave a Comment