Free Fire Chrono Character Ability In Hindi | क्रोनो करैक्टर की हर छोटी – बड़ी जानकरी
Free Fire Chrono Character Ability In Hindi |
फ्री फायर एक विश्वस्तरीय बैटल रॉयल गेम है. इस गेम को कई देशो में खेला जाता है. यह लोगो के बिच लोकप्रिय गेम बन चूका है. इस गेम की सबसे खास बात यह है की इसके डेवलपर्स इन गेम प्रतिदिन अपडेट में नया – नया चीज़ देते रहते है उदाहरण के लिए कैरेक्टर्स, आइटम्स, पेट्स गन्स स्किन्स इत्यादी.
फ्री फायर में कोई भी करैक्टर अपनी एक अलग ताकत के साथ गेम में देखने को मिलता है. उसी तरह पेट्स भी अपनी क्षमताओं के साथ आते है. इन्ही करैक्टर और पेट्स की मदद से फ्री फायर के प्लेयर्स गेम में जीत हासिल कर पते है. एसे ही फ्री फायर डेवलपर्स ने एक नया करैक्टर जोड़ा है जिसका नाम Chrono है. बताया जा रहा है अभी तक के सभी करैक्टर में से सबसे ताकतवर Chrono करैक्टर होने वाला है.
फ्री फायर डेवलपर्स के अनुसार Chrono दुनिया का सबसे बेस्ट फुटबॉलर है. जिसके आधार पे फ्री फायर ने Chrono करैक्टर गेम में लाया है. आज के इस आर्टिकल में इसी Chrono करैक्टर के बारे में बिस्तार से जानेंगे. तो आईये जानते है Chrono करैक्टर कैसे काम करता है और इसकी एबिलिटी क्या है.
{tocify} $title={Table of Contents}
Free Fire Chrono Character के बारे में
फ्री फायर वेबसाइट के अनुसार Chrono Character एक मेल करैक्टर है. और इसकी उम्र 35 वर्ष है. इसका जन्मदिन 5 फरवरी को आता है. यह क्रोनो हमारे पृथ्वी के समान सामानांतर ब्रमांड से ही आया है. जहाँ साइंस और टेक्नोलॉजी का स्त्तर का धरती के स्त्तर से कही ज्यादा है.
इसके पास इसका सामान्य बचपन था और इसके माता-पिता एक प्रसिद्ध वकील थे जिन्होंने गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ी और गरीब बेघर लोगों को समाज में उनका हक़ दिलाने में मदद की. इस कारण से यह अपने बचपन में कमजोर, बेसहारा लोगो के लिए हमेशा जागरूक रहा. और जैसे जैसे बड़ा होता गया लोगो का मदद करते रहा.
Free Fire Chrono Character Ability के बारे में
Chrono Character में स्पेशल सर्वाइवल एबिलिटी पाई जाती है जिसका नाम टाइम टर्नर है. यह फ्री फायर गेम में एक प्रकार का फॉर्स फिल्ड बनता है जो सामने वाले एनिमी के डैमेज को ब्लाक करता है. फॉर्स फिल्ड के अंदर से बाहर के दुश्मन पर हमला नहीं कर सकते है.
( फ्री फायर OB31 अपडेट के पहले फॉर्स फिल्ड के अन्दर से डैमेज कर सकते थे. लेकिन इस OB31 के बाद इसमें बदलाव कर दिया है. जिससे फॉर्स फिल्ड के अंदर से सामने वाले एनिमी को डैमेज नही दे सकते है.)
” Chrono Character अनलॉक करने के लिए Chrono Character लेवल अप मेमोरी फ्रैगमेंट की आवश्यकता होगी. यदि आप Chrono Character लेके गेम प्ले करते है तो आपको Chrono मेमोरी फ्रैगमेंट हर एक गेम में मिलता जायेगा. जिसके मदद से आप इसके सभी लेवल को आसानी से अनलॉक कर सकते है.”
आप चाहे तो डायमंड लगा के भी सभी लेवल अनलॉक कर सकते है यह आपके ऊपर डिपेंड करता है किस तरह आप लेवल अनलॉक करना चाहते है.
Leval 1
क्रोनो करैक्टर लेवल एक अनलॉक होने पर एक अभेद्य फॉर्स फ़ील्ड बनाता है जो दुश्मनों के 800 डैमेज को ब्लॉक करता है . फॉर्स फ़ील्ड के अंदर से बहार के दुश्मन पर हमला नहीं कर सकते . इसके सभी इफ़ेक्ट 4s तक रहते हैं. इसके कूलडाउन का समय 180 सेकंड रहता है.
Leval 2
क्रोनो करैक्टर लेवल दो अनलॉक होने पर एक अभेद्य फॉर्स फ़ील्ड बनाता है जो दुश्मनों के 800 डैमेज को ब्लॉक करता है . फॉर्स फ़ील्ड के अंदर से बहार के दुश्मन पर हमला नहीं कर सकते . इसके सभी इफ़ेक्ट 4s तक रहते हैं. इसके कूलडाउन का समय 164 सेकंड रहता है.
Leval 3
क्रोनो करैक्टर लेवल तीन अनलॉक होने पर एक अभेद्य फॉर्स फ़ील्ड बनाता है जो दुश्मनों के 800 डैमेज को ब्लॉक करता है . फॉर्स फ़ील्ड के अंदर से बहार के दुश्मन पर हमला नहीं कर सकते . इसके सभी इफ़ेक्ट 5s तक रहते हैं. इसके कूलडाउन का समय 150 सेकंड रहता है.
Leval 4
क्रोनो करैक्टर लेवल चार अनलॉक होने पर एक अभेद्य फॉर्स फ़ील्ड बनाता है जो दुश्मनों के 800 डैमेज को ब्लॉक करता है . फॉर्स फ़ील्ड के अंदर से बहार के दुश्मन पर हमला नहीं कर सकते . इसके सभी इफ़ेक्ट 5s तक रहते हैं. इसके कूलडाउन का समय 138 सेकंड रहता है.
Leval 5
क्रोनो करैक्टर लेवल पांच अनलॉक होने पर एक अभेद्य फॉर्स फ़ील्ड बनाता है जो दुश्मनों के 800 डैमेज को ब्लॉक करता है . फॉर्स फ़ील्ड के अंदर से बहार के दुश्मन पर हमला नहीं कर सकते . इसके सभी इफ़ेक्ट 6s तक रहते हैं. इसके कूलडाउन का समय 128 सेकंड रहता है.
Leval 6
क्रोनो करैक्टर लेवल छः अनलॉक होने पर एक अभेद्य फॉर्स फ़ील्ड बनाता है जो दुश्मनों के 800 डैमेज को ब्लॉक करता है . फॉर्स फ़ील्ड के अंदर से बहार के दुश्मन पर हमला नहीं कर सकते . इसके सभी इफ़ेक्ट 6s तक रहते हैं. इसके कूलडाउन का समय 120 सेकंड रहता है.
Free Fire में Chrono करैक्टर कैसे ख़रीदे
Chrono करैक्टर खरीदना अब बहुत ही आसान हो गया इसे आप आसानी से खरीद सकते है. इस अपडेट के बाद Skyler करैक्टर को फ्री फायर ने डायमंड में दे दिया है यह फ्री फायर यूजर के लिए बहुत ही खुशखबरी की बात है. आईये जानते है. Chrono करैक्टर को कैसे लेना है. इसे लेने के लिए निचे दिए सभी स्टेप को फॉलो करें.
स्टेप 1
सबसे पहले आपको अपने फ्री फायर गेम में आ जाना है मतलब गेम में login हो जाना है.
स्टेप 2
आप जैसे ही अपने गेम में जायेंगे आपके होम स्क्रीन पे स्टोर का आप्शन दिखाई दे रहा होगा. जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है.
स्टेप 3
अब आपको स्टोर वाले आप्शन को सेलेक्ट कर ओपन कर ले, अब आपको लेफ्ट साइड में करैक्टर का आप्शन दिखाई दे रहा होगा जैसा की फोटो में दिखाया गया है.
स्टेप 4
अब आपको करैक्टर वाले आप्शन को सेलेक्ट कर ओपन कर लेना है, अब आपके सामने सभी करैक्टर का लिस्ट आ गया होगा. अब आप Chrono करैक्टर सेलेक्ट कर परचेज वाले आप्शन को सेलेक्ट कर ले.
स्टेप 5
अब आप डायमंड पर क्लिक कर इस Chrono करैक्टर को आसानी से खरीद सकते है.
इसे भी पढ़े
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के मदद से आप Chrono करैक्टर एबिलिटी के बारे में जान गये साथ ही इस करैक्टर को कैसे लेना है ये भी जान गये आशा करते है. यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इस पोस्ट से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.
7357668771
7357668771