Free Fire Dimitri Character Ability In Hindi | Dimitri Character की ताकत, क्षमतओं की सभी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Free Fire Dimitri Character Ability In Hindi | Dimitri Character की ताकत, क्षमतओं की सभी जानकारी-

जैसा की आप सब को पता ही है फ्री फायर एक बैटल रॉयल गेम है और दिन प्रतिदिन इसकी लोकप्रियता बढती जा रही है. कई सारे लोग इस गेम पसंद करने लगे है ज्यादातर बच्चो में इनका क्रेज देखने को मिलता है. 

इस गेम में ढेरो करैक्टर, इमोट आये दिन देखने को मिलते रहते है. सभी करैक्टर अपनी – अपनी क्षमताओं के साथ गेम में आते है जो फ्री फायर प्लेयर्स को गेम में दुश्मनों से लड़ने में सहायक होते है.

Free Fire Dimitri Character Ability In Hindi | Dimitri Character की ताकत, क्षमतओं की सभी जानकारी
Free Fire Dimitri Character Ability In Hindi
आज के इस आर्टिकल में दिमित्री करैक्टर के बारे में बिस्तार से जानेंगे. दिमित्री करैक्टर आपनी एक ताकतवर कौशल के साथ गेम में देखने को मिलता है. यह एक अग्रेसिव कैरेक्टर है, जिसे सभी प्लेयर्स खरीदना चाहते है क्योंकि इस करैक्टर को लेके फ्री फायर में 1 vs 4 में अन्य खिलाडियों को हरा सकते है.
फ्री फायर में कई सारे एसे भी प्लेयर्स है जो इस दिमित्री करैक्टर के बारे में या इसके एबिलिटी के बारे नहीं जानते है. आप सब को इस आर्टिकल में दिमित्री के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है. आईये जानते है दिमित्री करैक्टर के बारे में.
{tocify} $title={Table of Contents}

Free Fire Dimitri Character एबिलिटी क्या है

दिमित्री एक मेल करैक्टर और इसकी उम्र 16 साल है, थिवा का यह बड़ा भाई है यह फ्री फायर के कई प्लेयर्स का पसंदीदा करैक्टर है. दिमित्री करैक्टर 3.5m का हीलिंग ज़ोन बनता है. 
जिसके अंदर दिमित्री खिलाडी और उसके टीममेट 3H P/s रिकवर करते हैं. और नॉकडाउन  होने पर. दिमित्री खिलाडी और उसके साथी सेल्फरिकवर होते हैं. इसके करैक्टर की एबिलिटी अलग – अलग लेवल पर कुछ इस तरह से है-

लेवल 1

दिमित्री करैक्टर 3.5m का हीलिंग ज़ोन बनता है. जिसके अंदर  खिलाडी और उसके साथी 3HP/s रिकवर करते हैं. नॉकडाउन होने पर, फ्री फायर खिलाडी और उसके साथी सेल्फरिकवर होते हैं. यह हीलिंग ज़ोन 10s तक रहती है. करैक्टर चार्ज में लगने वाला समय 85s होता है.

लेवल 

दिमित्री करैक्टर 3.5m का हीलिंग ज़ोन बनता है. जिसके अंदर फ्री फायर खिलाडी और उसके साथी 3H P/s रिकवर करते हैं. नॉकडाउन’ होने पर, फ्री फायर खिलाडी और उसके साथी सेल्फरिकवर होते हैं. यह हीलिंग ज़ोन 11s तक रहती है. करैक्टर चार्ज में लगने वाला समय 80s हो जाता है.

लेवल 

दिमित्री करैक्टर 3.5m का हीलिंग ज़ोन बनता है. जिसके अंदर फ्री फायर खिलाडी और उसके साथी 3H P/s रिकवर करते हैं. नॉकडाउन होने पर, फ्री फायर खिलाडी और उसके साथी सेल्फरिकवर होते हैं. यह हीलिंग ज़ोन 12s तक रहती है. करैक्टर चार्ज में लगने वाला समय 75s हो जाता है.

लेवल 

दिमित्री करैक्टर 3.5m का हीलिंग ज़ोन बनता है. जिसके अंदर फ्री फायर खिलाडी और उसके साथी 3H P/s रिकवर करते हैं. नॉकडाउन होने पर, फ्री फायर खिलाडी और उसके साथी सेल्फरिकवर होते हैं. यह हीलिंग ज़ोन 13s तक रहती है. करैक्टर चार्ज में लगने वाला समय 70s तक होता है.

लेवल 5 

दिमित्री करैक्टर 3.5m का हीलिंग ज़ोन बनता है. जिसके अंदर फ्री फायर खिलाडी और उसके साथी 3H P/s रिकवर करते हैं. और नॉकडाउन होने पर, फ्री फायर खिलाडी और उसके साथी सेल्फरिकवर होते हैं. यह हीलिंग ज़ोन 14s तक रहती है, करैक्टर चार्ज में लगने वाला समय 65s तक होता है.

लेवल 6 

दिमित्री करैक्टर 3.5m का हीलिंग ज़ोन बनता है. जिसके अंदर फ्री फायर खिलाडी और उसके साथी 3H P/s रिकवर करते हैं. नॉकडाउन होने पर, यूजर और उसके साथी सेल्फरिकवर होते हैं. यह हीलिंग ज़ोन 15s तक रहती है, करैक्टर चार्ज में लगने वाला समय 60s तक होता है.


फ्री फायर में दिमित्री करैक्टर कैसे ले

फ्री फायर में दिमित्री करैक्टर लेना आसान है निचे बताये गए सभी स्टेप को फॉलो करके दिमित्री करैक्टर आसानी से ले सकते है. आईये जानते है.

स्टेप 1 

सबसे पहले आपको अपना फ्री फायर गेम को ओपन कर लेना लेना है, अब आपको स्टोर का option दिखाई दे रहा होगा जैसा की फोटो में दिखाया गया है.

स्टेप 2

अब आपको राईट side में करैक्टर का option दिखाई दे रहा होगा जैसा की फोटो में दिखाया गया है आप इस option को क्लिक कर ओपन कर ले.
AVvXsEiHLV5S77mW6qwk8bEQQRfWlvhuaFj85CsmAoymg3p2EHJMXp9DRj46vzc9IeqDv3BLPr6e2Vx3kGyH xGbicEf0

स्टेप 3

अब आप दिमित्री करैक्टर को सलेक्ट कर निचे purchase वाले option को क्लिक कर दे.

स्टेप 4 

दोस्तों आप जैसे ही purchase वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे  आपका दिमित्री करैक्टर  purchase हो जायेगा. आपके सामने कुछ इस तरह का दिखाई देगा जैसा की फोटो में दिखया गया है इस तरह से आप आसानी से दिमित्री करैक्टर खरीद सकते है.
AVvXsEjCDztOr1gy6agoRDLt cLF BHLTfWO3dBj7Gms ZJXlRRnOUjqhzlq5if6bMAm55gvprjtZ7kIVZkrJt0rbJqmeZ3YFbovGH0R6qtl ibn7Ac6uadq6l 5rqhq11qwCmHOswJgPNWCXPIG93CmWOOzOq6wWkPTJjB6RlCtAXfQI1m3AuTMWdGsGC0=s16000
( ध्यान दे यदि आपके अकाउंट में डायमंड रहेंगे तभी दिमित्री करैक्टर खरीद सकते है )

इसे भी पढ़े

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के मदद से आप Dimitri Character एबिलिटी के बारे में जान गये साथ ही इस करैक्टर को कैसे लेना है. ये भी जान गये आशा करते है. यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इस पोस्ट से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

Leave a Comment