Free Fire DJ Alok Character Ability In Hindi | Free Fire में आलोक की ताकत और इसे कैसे खरीद सकते है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Free Fire Max DJ Alok Character Ability In Hindi | Free Fire में आलोक की हर छोटी – बड़ी ताकत और क्षमतओं के बारे में जानिए, साथ ही इसे कैसे खरीद सकते है? इसके बारे में भी जानिए

Free Fire Max DJ Alok Character Ability In Hindi || Free Fire में आलोक की हर छोटी - बड़ी ताकत और क्षमतओं के बारे में जानिए, साथ ही इसे कैसे खरीद सकते है? इसके बारे में भी जानिए-
Free Fire DJ Alok Character Ability In Hindi

हेल्लो फ्रेंड्स आज के इस खास आर्टिकल में आप सब को Garena Free Fire Max के सबसे लोकप्रिय करैक्टर DJ Alok Character के बारे में बताने वाले है. आप सब को पता ही Garena Free Fire Max गेम में ढेरो करैक्टर मौजूद है. लेकिन आपको बता दे की Garena Free Fire Max गेम में सबसे ज्यादा DJ Alok Character को पसंद किया जाता है. इस आर्टिकल में सबका पसंदीदा करैक्टर DJ Alok के सभी ताकत और खूबियों के बारे में बताने वाला हूँ और आप सब ये भी बताऊंगा की आप सब इस करैक्टर का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कैसे कर सकते है.
 
जैसा की आप सबको पता ही होगा की OB32 का अपडेट पूरा हो गया है. और अभी कुछ ही दिनों में OB33 का अपडेट भी देखने को मिल सकता है. जब भी फ्री फायर में अपडेट आता है. सभी करैक्टर, गन्स स्किन, पेट्स इत्यादि में कुछ बदलाव देखने को मिलता है. फ्री फायर के करैक्टर, गन्स स्किन, पेट्स में बदलाव करने से गेम में समानता बना रहता है. 
आप सब को बता दे की Garena Free Fire Max गेम में सभी करैक्टर का एक अहम् भूमिका होता है. अभी के समय में 40 से करैक्टर फ्री फायर में मौजूद है. जो अपने – अपने स्किल के साथ प्लेयर को बेहतर गेमप्ले करने में मदद करते है. फ्री फायर मैक्स बैटल रॉयल गेम है. इसलिए फ्री फायर मैक्स के प्लेयर करैक्टर का इस्तेमाल कर के गेम में आसनी से जीत हासिल कर लेते है. 
Garena Free Fire Max में DJ Alok Character को सबसे पोपुलर और घातक करैक्टर माना जाता है. आप सब इस करैक्टर का इस्तेमाल कर के कस्टम, रैंक जैसे बड़े गेम को आसानी से जीत सकते है. आप सब को इस आर्टिकल में DJ Alok करैक्टर की एबिलिटी इत्यादि के बारे में बिस्तार से बताने वाले हूँ. 
{tocify} $title={Costom Title}

Garena Free Fire DJ Alok Character के बारे में

फ्री फायर वेबसाइट के अनुसार आलोक ( Alok ) एक Male Character है. और इसका जन्मदिन 26 अगस्त को आता है. और इसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है. लोग इसको DJ Alok के नाम से ज्यादा जानते है. एसा माना जाता है इसका जन्म म्यूजिक के लिए ही हुआ है. 
Alok म्यूजिक का इस्तेमाल करने के बाद ब्राज़ील देश छोड़ दिया था. और पूरी दुनिया की यात्रा किया था. इसके नाम का मतलब “प्रकाश” से है. आलोक ने एक कॉन्ट्रैक्ट साईंन किया हुआ है. और VIP मेहमान के लिये फ्री फायर बैटल ग्राउंड पर क्लोज्ड कंसर्ट होने की उम्मीद है. 

Garena Free Fire DJ Alok Character Ability के बारे

Free Fire Max के आलोक ( DJ Alok ) करैक्टर में एक स्पेशल सर्वाइवल एबिलिटी पाई जाती है. जिसका नाम ड्राप द बीट ( drop the beat ) है. और यह एक्टिव स्किल होती है. 
5 मीटर में दायरे में औरा बनता है और 10 सेकंड के लिए 15% तक आपका स्पीड को बड़ा देता है. साथ ही हर 1 में 5 HP रिस्टोर करता है. लेकिन आप इसे HP के रूप में स्टोर नहीं कर सकते है. इसका कूलडाउन समय 45 सेकंड का है. 
“इस करैक्टर के सभी लेवल अनलॉक करने के लिए आपको  DJ Alok Character मेमोरी फ्रेगमेंट की आवश्यकता होगी. मेमोरी फ्रेगमेंट पाने के लिए इस करैक्टर के साथ गेम प्ले करने से हर गेम में मेमोरी फ्रेगमेंट मिलता जायेगा. आप चाहे तो डायमंड से भी लेवल अनलॉक कर सकते है. या फिर लेवल अप कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है.”
अलग – अलग लेवल पर इसकी ड्राप द बीट ( Drop the beat ) एबिलिटी इस तरह होती है-
लेवल 1
5 मीटर में दायरे में औरा बनता है और 5 सेकंड के लिए 10% तक आपका स्पीड को बड़ा देता है. साथ ही हर 1 में 5 HP रिस्टोर करता है. लेकिन आप इसे HP के रूप में स्टोर नहीं कर सकते है. इसका कूलडाउन समय 45 सेकंड का है. 
लेवल 2
5 मीटर में दायरे में औरा बनता है और 6 सेकंड के लिए 11% तक आपका स्पीड को बड़ा देता है. साथ ही हर 1 में 5 HP रिस्टोर करता है. लेकिन आप इसे HP के रूप में स्टोर नहीं कर सकते है. इसका कूलडाउन समय 45 सेकंड का है. 

लेवल 3 
5 मीटर में दायरे में औरा बनता है और 7 सेकंड के लिए 12% तक आपका स्पीड को बड़ा देता है. साथ ही हर 1 में 5 HP रिस्टोर करता है. लेकिन आप इसे HP के रूप में स्टोर नहीं कर सकते है. इसका कूलडाउन समय 45 सेकंड का है. 
लेवल 4 
5 मीटर में दायरे में औरा बनता है और 8 सेकंड के लिए 13% तक आपका स्पीड को बड़ा देता है. साथ ही हर 1 में 5 HP रिस्टोर करता है. लेकिन आप इसे HP के रूप में स्टोर नहीं कर सकते है. इसका कूलडाउन समय 45 सेकंड का है. 
लेवल 5
5 मीटर में दायरे में औरा बनता है और 9 सेकंड के लिए 14% तक आपका स्पीड को बड़ा देता है. साथ ही हर 1 में 5 HP रिस्टोर करता है. लेकिन आप इसे HP के रूप में स्टोर नहीं कर सकते है. इसका कूलडाउन समय 45 सेकंड का है. 
लेवल 6
5 मीटर में दायरे में औरा बनता है और 10 सेकंड के लिए 15% तक आपका स्पीड को बड़ा देता है. साथ ही हर 1 में 5 HP रिस्टोर करता है. लेकिन आप इसे HP के रूप में स्टोर नहीं कर सकते है. इसका कूलडाउन समय 45 सेकंड का है. 

Garena Free Fire Max में DJ Alok Character कैसे ख़रीदे

इस गरेना फ्री फायर गेम के अंदर DJ Alok Character बहुत आसानी से खरीद सकते है. इस करैक्टर को 599 डायमंड में खरीद सकते हैं. इसे खरीदने के लिए निचे दिए गये सभी स्टेप को फॉलो करे.

स्टेप 1

फ्री फायर गेम को चालू कर गेम में लोग इन हो जाये. और लेफ्ट साइड में स्टोर वाले बटन को क्लिक कर शॉप खोल ले.

स्टेप 2

अब आपको लेफ्ट साइड में करैक्टर का आप्शन दिखाई दे रहा होगा जैसा की फोटो में दिखाया गया है. इसपर क्लिक कर दे.

स्टेप 3

जब आपके सामने सभी करैक्टर की लिस्ट दिखाई देती होगी. जिसमे आप Alok Character को सलेक्ट कर ले.

स्टेप 4 

अब ख़रीदे पर क्लिक कर दे, और डायमंड्स पर टच करके कन्फर्म कर दे. अब आपका Alok Character परचेज हो गया. इसे गेम के अंदर उपयोग कर सकते है.
इसे भी पढ़े

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के मदद से आप DJ Alok Character एबिलिटी के बारे में जान गये साथ ही इस करैक्टर को कैसे लेना है. ये भी जान गये आशा करते है. यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इस पोस्ट से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

0 thoughts on “Free Fire DJ Alok Character Ability In Hindi | Free Fire में आलोक की ताकत और इसे कैसे खरीद सकते है?”

Leave a Comment