Free Fire Jota Character Ability In Hindi |
फ्री फायर विश्वस्तरीय बैटल रॉयल गेमिंग प्लेटफार्म है. इसमें कई खिलाड़ी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है. यह एक बैटल रोयल गेम है. इसलिए फ्री फायर डेवलपर्स आये दिन नए – नए गन्स स्किन्स, करैक्टर लाते ही रहते है. क्योंकि फ्री फायर एक बैटल रॉयल गेम है. इसलिए गन्स स्किन्स, करैक्टर की भूमिका अहम हो जाती है.
इस गेम में 40 से ज्यादा करैक्टर मौजूद है. जो अपने – अपने अनोखी क्षमताओं के साथ गेम प्रदर्शन को बढ़ाते है. सभी यूजर इन करैक्टर का इस्तेमाल कर अपने सर्वाइव टाइम और किल्स को बढ़ाने का प्रयास करते है. एसे ही एक खास ताकतवर करैक्टर के बारे में हर छोटी – बड़ी जानकारी देने वाले है जिसका नाम Jota है.
इस Jota character को यूजर एक बड़े बिकल्प के रूप में देख रहे है क्योंकि इस करैक्टर की स्किल एक पैसीव स्किल है जो यूजर को इन गेम बहुत मदद करता है. आईये इस खास करैक्टर के बारे में बिस्तार से जानते है.
{tocify} $title={Table of Contents}
Free Fire Jota Character के बारे में
फ्री फायर वेबसाइट के अनुसार जोटा की उम्र 31 वर्ष है. और इसका जन्मदिन 23 जून को आता है. यह एक सामान्य परिवार में पला – बड़ा है. और इसका परिवार इससे बहुत प्रेम करता था. यह भी एक सामान्य जीवन व्यतीत करता था लेकिन इसे लगता था. मई अपने आप में ही घिरा हुआ महसूस करता था.
इसे आपने जीवन में खुल के जीना अच्छा लगता है. इसे एक्शन बहुत पसंद है. जोटा जमीन से बहुत उचाई वाले जगह पे रहता है. इसलिए इसे बधा हुआ महसूस होता है जिससे वह आसमान को देखने के लिए कई जगहों पर चढ़ना और एक्शन शुरू कर दिया है.
Free Fire Jota Character Ability के बारे में
फ्री फायर में Jota Character एक पैसिव स्किल के साथ आता है. जिसमे सस्टेंड रैड नाम का ताकत मौजूद होती है. यह करैक्टर लेके प्लेयर्स किसी भी गन से दुश्मन को मारते है. तो यह आपका 20% HP रिकवर करता है. यह बहुत ही अग्रेसिव करैक्टर है. रस गेमप्ले करने वाले खिलाडियों के लिए एक वरदान साबित हो सकता है.
इस करैक्टर के सभी लेवल अनलॉक करने के लिए आपको Jota Character मेमोरी फ्रेगमेंट की आवश्यकता होगी. मेमोरी फ्रेगमेंट पाने के लिए इस करैक्टर के साथ गेम प्ले करने से हर गेम में मेमोरी फ्रेगमेंट मिलता जायेगा. आप चाहे तो डायमंड से भी लेवल अनलॉक कर सकते है. या फिर लेवल अप कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है.
लेवल 1 :-
हील 10%
लेवल 2 :-
हील 12%
लेवल 3:-
हील 14%
लेवल 4 :-
हील 16%
लेवल 5 :-
हील 18
लेवल 6 :-
हील 20%
Free Fire में Jota Character कैसे ख़रीदे
फ्री फायर गेम के अंदर Jota Character बहुत आसानी से खरीद सकते है. इस करैक्टर को 499 डायमंड में खरीद सकते हैं. इसे खरीदने के लिए निचे दिए गये सभी स्टेप को फॉलो करे.
स्टेप 1
फ्री फायर गेम को चालू कर गेम में लोग इन हो जाये. और लेफ्ट साइड में स्टोर वाले बटन को क्लिक कर शॉप खोल ले.
स्टेप 2
अब आपको लेफ्ट साइड में करैक्टर का आप्शन दिखाई दे रहा होगा जैसा की फोटो में दिखाया गया है. इसपर क्लिक कर दे.
स्टेप 3
जब आपके सामने सभी करैक्टर की लिस्ट दिखाई देती होगी. जिसमे जोटा को करैक्टर को सलेक्ट कर ले.
स्टेप 4
अब परचेस पर क्लिक कर दे, और डायमंड्स पर टच करके कन्फर्म कर दे. अब आपका जोटा करैक्टर परचेज हो गया. इसे गेम के अंदर उपयोग कर सकते है.
इसे भी पढ़े
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के मदद से आप Jota character एबिलिटी के बारे में जान गये साथ ही इस करैक्टर को कैसे लेना है. ये भी जान गये आशा करते है. यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इस पोस्ट से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.