Free Fire Max गेम एक Free Fire Based गेम है. इस गेम में Iris Character और Beauty Reuniter Bundle का Top Up इवेंट आया है. जिसमे Iris Character मिल रहा है. आप सब को Garena Free Fire Max गेम में आये Iris Character कैसे मिलेगा और इस करैक्टर के एबिलिटी के बारे में बताने वाले है.
आप सब को पता ही Garena Free Fire Max गेम में बहुत सारे Character मौजूद है और अपने – अपने एबिलिटी के साथ आते है. इस लेख में Iris Character और Beauty Reuniter Bundle कैसे लेना इसके बारे में बिस्तार से बताऊंगा.
![]() |
Free Fire Max Iris Character जो Skyler को भी देता है मात, जानें इस कैरेक्टर की खास बात |
Garena Free Fire Max गेम के डेवलपर इस फ्री फायर गेम में सनशाइन डीलक्स बंडल और आइरिश कैरेक्टर का आउटफिट दिये है. इन दोनों दोनों आइटम को प्लेयर्स Top Up इवेंट के जरिए फ्री में ले सकते थे. लेकिन आप सबको बता दें कि यह टॉप अप इवेंट 15 अगस्त 2022 को शुरू हुआ था और 19 अगस्त 2022 को चलने वाला था.
ऐसे में इस कैरेक्टर को अब Top Up इवेंट में नहीं ले सकते हैं क्योंकि यह इवेंट ख़त्म हो चूका है. ऐसे में आप सब इस करैक्टर को कैसे ले सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है तो आइए जानते हैं.
{tocify} $title={Table of Contents}
Age | 30 वर्ष |
---|---|
Date Of Birth | 10-1-1992 |
Profession | टेक-मोडेड असेसिन |
Hobby | फायरवर्क |
Free Fire Max Iris Character की एबिलिटी
Iris करैक्टर एक्टिव स्किल के साथ आता है. यदि हम इसके स्पेशल एबिलिटी की बात करे तो इसमें वॉल ब्राल एबिलिटी है.
स्किल रिलीज़ करने के बाद 5 सेकंड के भीतर, स्किल यूजर इसके 7 मीटर के भीतर दुश्मनों को मार्क करने के लिए एक ग्लू वॉल पर हमला कर सकता है और उन दुश्मनों को डैमेज पहुंचाने के लिए ग्लू वॉल को पेनेट्रेट सकता है ( डैमेज सामान्य से कम होगा ) अधिकतम 3 ग्लू वॉल्स पर प्रभावी कूलडाउन 80 सेकंड है. अलग – अलग लेवल पर इसकी वॉल ब्राल एबिलिटी बढ़ती जाती है.
“इस करैक्टर के सभी लेवल अनलॉक करने के लिए आपको Iris Character मेमोरी फ्रेगमेंट की आवश्यकता होगी. मेमोरी फ्रेगमेंट पाने के लिए इस करैक्टर के साथ गेम प्ले करने से हर गेम में मेमोरी फ्रेगमेंट मिलता जायेगा. आप चाहे तो डायमंड से भी लेवल अनलॉक कर सकते है. या फिर लेवल अप कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है.”
अलग – अलग लेवल पर इसकी वॉल ब्राल एबिलिटी इस तरह होती है-
लेवल 1
3 ग्लू वाल के भीतर दुश्मनों को डैमेज पहुंचा सकता है. डैमेज देते रहने का समय 5 सेकंड तक है इसका कूलडाउन पीरियड 80 सेकंड है.
लेवल 2
3 ग्लू वाल के भीतर दुश्मनों को डैमेज पहुंचा सकता है. डैमेज देते रहने का समय 6 सेकंड तक है इसका कूलडाउन पीरियड 75 सेकंड है.
लेवल 3
4 ग्लू वाल के भीतर दुश्मनों को डैमेज पहुंचा सकता है. डैमेज देते रहने का समय 7 सेकंड तक है इसका कूलडाउन पीरियड 70 सेकंड है.
लेवल 4
4 ग्लू वाल के भीतर दुश्मनों को डैमेज पहुंचा सकता है. डैमेज देते रहने का समय 8 सेकंड तक है इसका कूलडाउन पीरियड 65 सेकंड है.
लेवल 5
5 ग्लू वाल के भीतर दुश्मनों को डैमेज पहुंचा सकता है. डैमेज देते रहने का समय 9 सेकंड तक है इसका कूलडाउन पीरियड 60 सेकंड है.
लेवल 6
5 ग्लू वाल के भीतर दुश्मनों को डैमेज पहुंचा सकता है. डैमेज देते रहने का समय 10 सेकंड तक है इसका कूलडाउन पीरियड 55 सेकंड है.
Free Fire Max में Iris Character कैसे ख़रीदे
फ्री फायर के सभी प्लेयर्स के लिए Iris Character उपलब्ध नहीं है. लेकिन यह बहुत जल्दी ही गेम में सभी प्लेयर्स के लिए लाइव हो जायेगा. यदि आप गेम में Iris Character को खरीदने जाते है तभी फ्री फायर के तरफ से यह आइटम जल्द ही उपलब्ध होगा करकर मैसेज जायेगा.
जब भी यह Iris Character आप सभी को गरेना फ्री फायर मैक्स गेम के स्टोर में उपलब्ध होता तो निचे दिए सभी स्टेप को फॉलो करने आसानी से करैक्टर खरीद सकते है.
स्टेप 1
फ्री फायर गेम को चालू कर गेम में लोग इन हो जाये. और लेफ्ट साइड में स्टोर वाले बटन को क्लिक कर शॉप खोल ले.
स्टेप 2
अब आपको लेफ्ट साइड में करैक्टर का आप्शन दिखाई दे रहा होगा जैसा की फोटो में दिखाया गया है. इसपर क्लिक कर दे.
स्टेप 3
जब आपके सामने सभी करैक्टर की लिस्ट दिखाई देती होगी. जिसमे Iris करैक्टर को सलेक्ट कर ले.
स्टेप 4
अब ख़रीदे पर क्लिक कर दे, और डायमंड्स पर टच करके कन्फर्म कर दे. अब आपका Iris Character परचेज हो गया. इसे गेम के अंदर उपयोग कर सकते है.
नोट – फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है. इसके वजह से खिलाड़ी मैक्स वर्जन को खेलना उचित समझते हैं.
इसे भी पढ़े-
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के मदद से आप Free Fire Max Iris Character एबिलिटी के बारे में जान गये साथ ही इस करैक्टर को कैसे लेना है. ये भी जान गये आशा करते है. यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इस पोस्ट से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.
Thankyou
708090
7820241032
SSSS
8451253816
8451253816
616425616785