यदि आप भी मेरे ही तरह भी Free Fire MAX गेम खेलते है और इस गेम का आनंद लेते है तो आप निश्चित रूप से फ्री फायर गेम आये नए इवेंट के बारे में जानने की इच्छा रखते होंगे, क्यों ना होना भी चाहिए एक फ्री फायर गेमर की यही सोच होती है की इस गेम मिलने वाले हर एक इवेंट की हमे जानकारी हो और मै सभी इवेंट्स को पूरा करू.
{tocify} $title={Table of Contents}
Free Fire Max गेम क्या है?
“Free Fire MAX एक ऑनलाइन, सिर्फ़ मोबाइल के लिए बैटल रॉयल गेम है, जो खिलाड़ियों को सुखद सामाजिक अनुभव प्रदान करने के लिए बनाया गया है.” आसान शब्दों में कहे तो फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) एक एक्शन बेस्ड और ऑनलाइन थ्रिलिंग गेम है. जिसे आप लोग ऑनलाइन खेल सकते है.
यह एक ऑनलाइन थ्रिलिंग गेम है जिसके मदद से आप हर एक गेम खलने वाले से वार्तालाप भी कर सकते है. और इस गेम की मदद से आप अपने दवाव, तनाव से भी छुटकारा पा सकते है और आप सब इस गेम को खेलकर तारो तजा महसूस कर सकते है साथ ही अपना मनोरंजन भी आसानी से कर सकते है.
Free Fire Max Light Fest Event
Light Fest: फ्री फायर मैक्स गेम में गरेना लगभग दिन कुछ न कुछ नया इवेंट अपने खिलाड़िओ के लिए लाते रहता है अभी हाल ही में गरेना ने Light Fest Event जोड़ा है. गरेना ने इस इवेंट को आने वाली दीवाली धमाका के रूप में दिया है. जैसा की हमने गेम में जाकर देखा तो फ्री फेरे मैक्स गेम में Light Fest के नाम से खास इवेंट आ चूका है.
Free Fire Max में Light Fest Event, फ्री मिल रहे गन स्किन समेत कई रिवॉर्ड |
इस Light Fest इवेंट में खिलाड़िओ को खास तरह का मैजिक क्यूब, इमोटेस, गन्स स्किन्स और बंडल देखने को मिलने वाला है. तो आईये हम इस लेख में Light Fest इवेंट में मिलने वाले मैजिक क्यूब, इमोटेस, गन्स स्किन्स और बंडल के बारे में जानते है.
Free Fire Max में Light Fest Reward: Free Bundle, Guns Skin, Emotes और अन्य रिवार्ड्स
फ्री फायर मैक्स गेम में एक Light Fest इवेंट आ गया है यह इवेंट 7 अक्टूबर 2022 को गेम में लाया गया है और यह इवेंट 28 अक्टूबर 2022 तक रहने वाला है. तो आईये हम इस लेख में Light Fest इवेंट में मिलने वाले मैजिक क्यूब, इमोटेस, गन्स स्किन्स और बंडल के बारे में जानते है.
- Roaring Knight Bundle
- 4 Emotes
- Legendary Guns Skin
- Free Pet
- Jolly Lorry Gloo Wall
- Free Magic Cube
Roaring Knight Bundle
Free Fire Max गेम में गरेना के डेवलपर्स अपने New Roaring Knight Bundle खास बंडल जोड़ा है, और यह बंडल गोल्ड और ब्लैक कलर कंबीनेशन के साथ देखा जा सकता है. इस बंडल का मास्क लायन के जैसे दिखाई देता है।
4 Emotes
इस Light Fest इवेंट के दौरान फ्री फायर मैक्स के मौजूद खिलाड़ियों को फ्री में कुछ आइटम मिल रहे हैं जिन्हें पाने के लिए खिलाड़ियों को कोई भी डायमंड खर्च कर नहीं करना पड़ेगा उन चीजों की लिस्ट नीचे दी गई है.
- FFWS 2021 Emote
- Great Conductor Emote
- One-Finger Pushup Emote
- Let’s Go Emote
गरीना फ्री फायर गेम के डेवलपर्स ने इन सभी आइटम को गेम में पहले दे चुके हैं लेकिन इन आइटम्स को खिलाड़ियों को दोबारा पाने का मौका दिया जा रहा है. इन सभी आइटम्स को आप आसानी से फ्री फायर गेम खेल कर ले सकते हैं.
Legendary Guns Skin
फ्री फायर मैक्स गेम में इस Light Fest इवेंट के दौरान खिलाड़ियों को लीजेंडरी गन स्क्रीन्स पाने का मौका मिल हैं इन गन स्किन्स में एसएमजी, आसल्ड राइफल और शॉट गन जैसे गन स्किन्स शामिल है जिसकी लिस्ट नीचे दी गई हैं.
- Vector Skin – FFWS 2021
- Kingfisher Skin – Moonlight Ballad
- AWM Skin – Wavebreaker Kaze
- M1014 Skin – Enhanced Armor
इन स्क्रीन स्किन को पाने के लिए आपको फ्री फायर गेम के मिशन को पूरा करना पड़ेगा इससे आप आसानी से स्क्रीन स्किन को ले सकते हैं.
Free Pet
इस इवेंट के दौरान फ्री फायर मैक्स गेम में खिलाड़ियों को दो पेट पाने का मौका मिल रहा है. इन पेट्स का नाम Finn और Agent Hop है. Finn पेट एबिलिटी की बात करें तो दुश्मन को एलिमिनेट करने के बाद स्पीड को बूस्ट करता है वही Agent Hop पेट की एबिलिटी सुरक्षित जोन में जाने पर EP देता है।
Jolly Lorry Gloo Wall
इस इवेंट के दौरान खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स गेम में Jolly Lorry Gloo Wall की स्क्रीन्स मिल रही है यह Gloo Wall की स्किन काफी ज्यादा आकर्षित कर रही हैं. Jolly Lorry Gloo Wall कलरफुल में दिया गया है इसमें Lorry का फोटो बना है जो लोगों को बहुत पसंद आएगा इस Jolly Lorry Gloo Wall की स्क्रीन्स को खिलाड़ी मिशन कंप्लीट करके ले सकते हैं.
Free Magic Cube
इस इवेंट के दौरान फ्री फायर मैक्स गेम में खिलाड़ियों को Free Magic Cube पाने का मौका मिल रहा है. Free Fire MAX के डेवेलपर ने इस गेम में मैजिक क्यूब मुफ्त में मिलने वाला है. यह Magic Cube दिवाली इवेंट पर मिलने वाला है.
अन्य पढ़े
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के मदद से आप Free Fire Max में Light Fest Event, फ्री मिल रहे गन स्किन समेत कई रिवॉर्ड के बारे जान गए होंगे। यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. इस पोस्ट से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।