Garena ने हाल ही में जानकारी दिया है कि Free Fire MAX अब बॉलीवुड की बड़ी फिल्म Pushpa 2: The Rule के साथ एक खास कोलैबोरेशन करने वाला है। यह पार्टनरशिप इंडिया के गेमर्स के लिए एक एक शानदार मौका लेकर आई है, क्योंकि अब वे फिल्म के रोमांचक एक्शन और स्टाइलिश कैरेक्टर्स का अनुभव गेम में भी ले सकते है।
Free Fire MAX x Pushpa 2 Collaboration |
Free Fire MAX और Pushpa 2: The Rule में क्या होगा खास?
इस कोलैबोरेशन के तहत Free Fire MAX में कई नई और Exclusive इन-गेम आइटम्स देखने को मिलेगा। इसमें फिल्म के पॉपुलर करैक्टर, स्टाइलिश बंडल्स, गन्स स्किन्स, ग्लू वाल और नई इमोटे इत्यादि देखने को मिल सकते है। साथ ही फ्री फायर गेमर्स को Pushpa 2 के कैरेक्टर्स की तरह ही गेमप्ले करने का भी मौका मिलने वाला है।
Free Fire MAX & Pushpa 2 में क्या देखने को मिलेगा
आप गेम के अंदर Pushpa के कैरेक्टर्स का स्टाइलिश ड्रेस पहनकर गेम में उतर सकेंगे। साथ ही फिल्म के आइकॉनिक हथियारों को भी गेम में इस्तेमाल कर पाएंगे। वही कई सुपर हिट इमोट्स का भी मज़ा ले सकते है। जो आपके गेम को और भी रोमांचक बनाएंगे।
Pushpa 2: The Rule की रिलीज डेट
Pushpa 2: The Rule की रिलीज डेट 5 दिसंबर 2024 को बताई जा रही है। Free Fire MAX और Pushpa 2 का यह कोलैबोरेशन Pushpa के फैंस और फ्री फायर गेमर्स को खूब मनोरंजन कराएगा । यह गेम में Pushpa के जबरदस्त एक्शन और ड्रामा को जोड़ते हुए गेमिंग को एक खास अनुभव कराने वाला है।
Free Fire MAX और Pushpa 2 का शानदार जोड़ी हो सकता है?
Free Fire MAX और Pushpa 2 दोनों में ही थ्रिल, एक्शन और कड़ी Competition देखने को मिलता है। इस कोलैबोरेशन से गेमर्स को Pushpa 2 का हिस्सा बनने का मौका दे रहा है साथ ही अनोखा रोमांच का अनुभव कराने वाला है। गेमर्स और फिल्म के फैंस के लिए यह एक शानदार मौका है जिससे वह फ्री फायर गेम में अपनी पसंदीदा फिल्म के कैरेक्टर के रूप में खेल सकते हैं।
Free Fire MAX और Pushpa 2 के फैंस क्या करे?
अगर आप Pushpa 2 के फैन हैं या Free Fire MAX के प्लेयर, तो यह कोलैबोरेशन आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। इस अनुभव का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए क्योकि आप 5 दिसंबर के बाद आप Pushpa 2 के रोमांच का आनंद ले सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ मिलकर Free Fire MAX की बैटलफील्ड्स पर राज कर सकते हैं। इसके साथ Pushpa की स्टाइल में जीत हासिल करें और इस धमाकेदार कोलैबोरेशन का पूरा मज़ा लें!