Free Fire Shirou Character Ability In Hindi | Shirou है Free Fire का डैमेज डिलीवरी बॉय
हेल्लो दोस्तों आज के इस खास आर्टिकल में एसे करैक्टर के बारे में बताने जा रहे है जिसे डैमेज डिलेवरी बॉय के नाम से जाना जाता है जिसका नाम Shirou है. फ्री फायर पुरे दुनिया का सबसे बड़ा बैटल रॉयल गेम है जिसे इंडिया जैसे अन्य कई देशो में भी खेला जाता है. इस गेम को गरेना द्वारा बनाया गया एक प्रसिद्ध बैटल रोयल गेम है.
Free Fire Shirou Character Ability In Hindi |
इस आर्टिकल में जिस करैक्टर के बारे में बताने जा रहे है उस करैक्टर का नाम Shirou है. इस गेम को रोमांच के लिए गरेना फ्री फायर पेट्स, करैक्टर जैसे और भी कई चीजों को इस गेम में डाला है. जब से फ्री फायर गेम आया है तभी से गरेना ने अपने यूजर को जोड़ने के लिए नए नए बंडल, इमोट्स इत्यादि गेम में लाते रहता है.
फ्री फायर में मौजूद सभी करैक्टर की एबिलिटी अलग अलग होती है जिससे फ्री फायर यूजर इन करैक्टर की मदद से अपनी गेम में निपूर्ण होते है. अगर देखा जाये तो फ्री फायर में करैक्टर की एक लम्बी लिस्ट है. लेकिन आज के इस खास आर्टिकल में हाल ही मे आये एक नए करैक्टर की बात कर रहे जिसका नाम Shirou है.
इस करैक्टर के पास अपनी एक स्पेशल सर्वाइवल एबिलिटी पाई जाती है. जिसके मदद से दुश्मन की पोजीशन पहचानने में मदद मिलती है. आईये इस Shirou करैक्टर एबिलिटी के बारे में बिस्तार से जानते है.
{tocify} $title={Table of Contents}
Free Fire Shirou करैक्टर के बारे में
फ्री फायर जानकारी के मुताबित Shirou 19 साल का है. और इसका जन्मदिन 20 नवम्बर को रहता है. Shirou को बचपन से ही उड़ना, फाइट करना इसके जीवन का एक हिस्सा रहा है. Shirou एक ऐप-डिलीवरी बॉय का काम करता है. यह बिना किसी सवाल-जवाब किए डिलीवरी कार्य को पूरा करता है.
फ्री फायर वेबसाइट जानकरी के मुताबित Shirou डिलीवरी और उसके पैसे लेने के लिए सब कुछ कर सकता है. जब वह काम पर नहीं होता है, तो शीरो अपना समय वुकॉंग फाइट एकडेमी में ही बिताता है. उसकी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में फाइट ट्रेनिंग से से ज़्यादा डिलीवरी के समय ज़्यादा लड़ाई और चोटें आती हैं. यह था Shirou की जीवन परिचय के बारे में आईये इसके स्पेशल एबिलिटी के बारे में जानते है.
Free Fire Shirou करैक्टर की एबिलिटी
अगर Shirou करैक्टर एबिलिटी के बारे में बात करे तो यदि कोई भी एनिमी 80 मीटर के अन्दर Shirou करैक्टर पर हमला करता है, तो हमलावर 6 सेकंड के लिए मार्क हो जाता है. यह मार्क केवल प्लेयर को ही दिखाई देगा. मार्क हुए एनिमी को पहले शार्ट से ही एक्स्ट्रा पेनेट्रेशन क्षमता मिलेगी.
” Shirou करैक्टर अनलॉक करने के लिए Shirou मेमोरी फ्रैगमेंट की आवश्यकता होगी. यदि आप Shirou करैक्टर लेके गेम प्ले करते है तो आपको Shirou मेमोरी फ्रैगमेंट हर एक गेम में मिलता जायेगा. जिसके मदद से आप इसके सभी लेवल को आसानी से अनलॉक कर सकते है.”
आप चाहे तो डायमंड लगा के भी सभी लेवल अनलॉक कर सकते है यह आपके ऊपर डिपेंड करता है किससे आप लेवल अनलॉक करना चाहते है.
लेवल 1
जब Shirou करैक्टर को 80m के अंदर से हमला किया जाएगा, तो हमलावर को 6s के लिए मार्क किया जाएगा (यह मार्क केवल प्लेयर को ही दिखाई देगा). मार्क हुए एनिमी पर पहने शॉट में 50% एक्स्ट्रा आर्मर पेनेट्रेशन प्रदान करता है. इसका कूलडाउन समयड 25 सेकंड है.
लेवल 2
जब Shirou करैक्टर को 80m के अंदर से हमला किया जाएगा, तो हमलावर को 6s के लिए मार्क किया जाएगा (यह मार्क केवल प्लेयर को ही दिखाई देगा). मार्क हुए एनिमी पर पहने शॉट में 58% एक्स्ट्रा आर्मर पेनेट्रेशन प्रदान करता है. इसके कूलडाउन का समय 24 सेकंड है.
लेवल 3
जब Shirou करैक्टर को 80m के अंदर से हमला किया जाएगा, तो हमलावर को 6s के लिए मार्क किया जाएगा (यह मार्क केवल प्लेयर को ही दिखाई देगा). मार्क हुए एनिमी पर पहने शॉट में 67% एक्स्ट्रा आर्मर पेनेट्रेशन प्रदान करता है. इसके कूलडाउन का समय 22 सेकंड है.
( यह लेवल अनलॉक होने पर समन एयरड्राप भी मिलता है.)
लेवल 4
जब Shirou करैक्टर को 80m के अंदर से हमला किया जाएगा, तो हमलावर को 6s के लिए मार्क किया जाएगा (यह मार्क केवल प्लेयर को ही दिखाई देगा). मार्क हुए एनिमी पर पहने शॉट में 77% एक्स्ट्रा आर्मर पेनेट्रेशन प्रदान करता है. इसके कूलडाउन का समय 19 सेकंड है.
लेवल 5
जब Shirou करैक्टर को 80m के अंदर से हमला किया जाएगा, तो हमलावर को 6s के लिए मार्क किया जाएगा (यह मार्क केवल प्लेयर को ही दिखाई देगा). मार्क हुए एनिमी पर पहने शॉट में 88% एक्स्ट्रा आर्मर पेनेट्रेशन प्रदान करता है. इसके कूलडाउन का समय 15 सेकंड है.
लेवल 6 :-
जब Shirou करैक्टर को 80m के अंदर से हमला किया जाएगा, तो हमलावर को 6s के लिए मार्क किया जाएगा (यह मार्क केवल प्लेयर को ही दिखाई देगा). मार्क हुए एनिमी पर पहने शॉट में 100% एक्स्ट्रा आर्मर पेनेट्रेशन प्रदान करता है. इसके कूलडाउन का समय 10 सेकंड है.
( यह लेवल अनलॉक होने पर बैनर भी मिलता है.)
Free Fire मेंShirou करैक्टर कैसे ख़रीदे
Shirou करैक्टर खरीदना अब बहुत ही आसन हो गया इसे आप आसानी से खरीद सकते है. इस अपडेट के बाद Shirou करैक्टर को फ्री फायर ने गोल्ड डायमंड में दे दिया है यह फ्री फायर यूजर के लिए बहुत ही खुशखबरी की बात है. आईये जानते है Shirou करैक्टर को कैसे लेना है. इसे लेने के लिए निचे दिए सभी स्टेप को फॉलो करें.
स्टेप 1
सबसे पहले आपको अपने फ्री फायर गेम में आ जाना है मतलब गेम में login हो जाना है.
स्टेप 2
आप जैसे ही अपने गेम में जायेंगे आपके होम स्क्रीन पे स्टोर का आप्शन दिखाई दे रहा होगा. जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है.
स्टेप 3
अब आपको स्टोर वाले आप्शन को सेलेक्ट कर ओपन कर ले, अब आपको लेफ्ट साइड में करैक्टर का आप्शन दिखाई दे रहा होगा जैसा की फोटो में दिखाया गया है.
स्टेप 4
अब आपको करैक्टर वाले आप्शन को सेलेक्ट कर ओपन कर लेना है, अब आपके सामने सभी करैक्टर का लिस्ट आ गया होगा. अब आप Shirou करैक्टर सेलेक्ट कर purchase वाले option को सेलेक्ट कर ले.
स्टेप 5
अब आप गोल्ड पर क्लिक कर इस Shirou करैक्टर को आसानी से खरीद सकते है.
इसे भी पढ़े
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के मदद से आप Shirou करैक्टर एबिलिटी के बारे में जान गये साथ ही इस करैक्टर को गोल्ड में कैसे लेना है ये भी जान गये. आशा करते है यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इस पोस्ट से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.