Free Fire Skyler Character Ability In Hindi, इसके स्पेशल एबिलिटी से डरते है दुश्मन
हेल्लो फ्रेंड्स एक और नया आर्टिकल लेकर आया हूँ जिसमे फ्री फायर के सबसे बेस्ट करैक्टर Skyler के बारे में जानेंगे. गरेना फ्री फायर में बहुत सारे करैक्टर मौजूद है. आज हम स्काईलर के सबसे बेस्ट एबिलिटी के बारे में जानेंगे जो अपने रेंज में आने वाली ग्लू वॉल को हटा देता है. साथ – साथ हर एक ग्लू वॉल लगाये जाने पर HP की रिकवरी भी करता है.
Free Fire Skyler Character Ability In Hindi, इसके स्पेशल एबिलिटी से डरते है दुश्मन |
अभी के समय में फ्री फायर मोबाइल प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा खेला जाने वाला बैटल रॉयल गेम है. बैटल रॉयल होने के कारण इसमें कई तरह के गन स्किन, ग्लू वॉल, कैरेक्टर, पेट्स, इमोज जैसे चीज़े देखने को मिलता है. यही कारण है की आज के समय में यह गेम इतना ज्यादा पोपुलर हो गया है.
फ्री फायर अपने प्लेयर्स को ध्यान में रखते हुए गेम में Skyler करैक्टर जोड़ा है. इस करैक्टर की मदद से खिलाडी गेम को आसानी से जीत जाते है. आईये इसी Skyler करैक्टर के बारे में ज्यादा जानते है.
{tocify} $title={Table of Contents}
Free Fire Skyler करैक्टर के बारे में
फ्री फायर वेबसाइट के जानकारी के अनुसार Skyler करैक्टर का उम्र 26 साल है. और इसका जन्मदिन 5 जुलाई को आता है. स्काईलर करैक्टर को पुरे देश भर में एक पॉप-डांसर के रूप में प्रसिद्धि मिली है. Skyler वियतनाम की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनी के CEO भी है.
मनोरंजन के दुनिया में Skyler सबसे बेस्ट संगीत प्रतिभा बनने और बेहतरीन संगीत प्रतिभा खोजने के लिए हमेशा प्रेरित रहता है. इसे हारना पसंद नही है. इसका मामना है जो लोग रचनात्मक रहते है उनको दुनिया में बुराई के जगह अच्छाई नजर आती है. इस तरह आपने Skyler करैक्टर के बारे में जाना. आईये इसके एबिलिटी के बारे में जानते है.
Free Fire Skyler करैक्टर की एबिलिटी
फ्री फायर Skyler करैक्टर एबिलिटी के बारे में बात करे तो स्पेशल सर्वाइवल एबिलिटी पाई जाती है. लेकिन स्काईलर करैक्टर की स्पेशल एबिलिटी रिपटाइड रिदम है.
आगे की तरफ एक सोनिक वेव निकलता है जो अपने रेंज में आने पर ग्लूवॉल को हटा देती है. साथ ही, हर ग्लू वॉल लगाने पर HP रिकवरी होती है. लेकिन रिकवरी जमा नहीं होती है. कुछ इस तरह से इसकी एबिलिटी है.
” Skyler करैक्टर अनलॉक करने के लिए Skyler मेमोरी फ्रैगमेंट की आवश्यकता होगी. यदि आप Skyler करैक्टर लेके गेम प्ले करते है तो आपको Skyler मेमोरी फ्रैगमेंट हर एक गेम में मिलता जायेगा. जिसके मदद से आप इसके सभी लेवल को आसानी से अनलॉक कर सकते है.”
आप चाहे तो डायमंड लगा के भी सभी लेवल अनलॉक कर सकते है यह आपके ऊपर डिपेंड करता है किस तरह आप लेवल अनलॉक करना चाहते है.
लेवल 1
स्काईलर एबिलिटी लेवल एक अनलॉक होने पर आगे की तरफ एक सोनिक वेव निकलता है जो 50 मीटर की रेंज में 5 ग्लूवॉल को हटा देती है. साथ ही हर ग्लू वॉल के लगाने पर 4 HP रिकवरी होती है. रिकवरी जमा नहीं होती है. इसका कूलडाउन समय 60 सेकंड्स है.
लेवल 2
स्काईलर एबिलिटी लेवल दो अनलॉक होने पर आगे की तरफ एक सोनिक वेव निकलता है जो 58 मीटर की रेंज में 5 ग्लूवॉल को हटा देती है. साथ ही हर ग्लू वॉल के लगाने पर 5 HP रिकवरी होती है. रिकवरी जमा नहीं होती है. इसका कूलडाउन समय 58 सेकंड्स है.
लेवल 3
स्काईलर एबिलिटी लेवल तीन अनलॉक होने पर आगे की तरफ एक सोनिक वेव निकलता है जो 67 मीटर की रेंज में 5 ग्लूवॉल को हटा देती है. साथ ही हर ग्लू वॉल के लगाने पर 6 HP रिकवरी होती है. रिकवरी जमा नहीं होती है. इसका कूलडाउन समय 55 सेकंड्स है.
( यह लेवल अनलॉक होने पर समन एयरड्राप भी मिलता है.)
लेवल 4
स्काईलर एबिलिटी लेवल चार अनलॉक होने पर आगे की तरफ एक सोनिक वेव निकलता है जो 77 मीटर की रेंज में 5 ग्लूवॉल को हटा देती है. साथ ही हर ग्लू वॉल के लगाने पर 7 HP रिकवरी होती है. रिकवरी जमा नहीं होती है. इसका कूलडाउन समय 51 सेकंड्स है.
लेवल 5
स्काईलर एबिलिटी लेवल पांच अनलॉक होने पर आगे की तरफ एक सोनिक वेव निकलता है जो 88 मीटर की रेंज में 5 ग्लूवॉल को हटा देती है. साथ ही हर ग्लू वॉल के लगाने पर 8 HP रिकवरी होती है. रिकवरी जमा नहीं होती है. इसका कूलडाउन समय 46 सेकंड्स है.
लेवल 6
स्काईलर एबिलिटी लेवल छ अनलॉक होने पर आगे की तरफ एक सोनिक वेव निकलता है जो 100 मीटर की रेंज में 5 ग्लूवॉल को हटा देती है. साथ ही हर ग्लू वॉल के लगाने पर 9 HP रिकवरी होती है. रिकवरी जमा नहीं होती है. इसका कूलडाउन समय 40 सेकंड्स है. ( यह लेवल अनलॉक होने पर बैनर भी मिलता है.)
Free Fire में Skyler करैक्टर कैसे ख़रीदे
Skyler करैक्टर खरीदना अब बहुत ही आसान हो गया इसे आप आसानी से खरीद सकते है. इस अपडेट के बाद Skyler करैक्टर को फ्री फायर ने डायमंड में दे दिया है यह फ्री फायर यूजर के लिए बहुत ही खुशखबरी की बात है. आईये जानते है. Skyler करैक्टर को कैसे लेना है. इसे लेने के लिए निचे दिए सभी स्टेप को फॉलो करें.
स्टेप 1
सबसे पहले आपको अपने फ्री फायर गेम में आ जाना है मतलब गेम में login हो जाना है.
स्टेप 2
आप जैसे ही अपने गेम में जायेंगे आपके होम स्क्रीन पे स्टोर का आप्शन दिखाई दे रहा होगा. जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है.
स्टेप 3
अब आपको स्टोर वाले आप्शन को सेलेक्ट कर ओपन कर ले, अब आपको लेफ्ट साइड में करैक्टर का आप्शन दिखाई दे रहा होगा जैसा की फोटो में दिखाया गया है.
स्टेप 4
अब आपको करैक्टर वाले आप्शन को सेलेक्ट कर ओपन कर लेना है, अब आपके सामने सभी करैक्टर का लिस्ट आ गया होगा. अब आप Skyler करैक्टर सेलेक्ट कर परचेज वाले आप्शन को सेलेक्ट कर ले.
स्टेप 5
अब आप गोल्ड पर क्लिक कर इस Skyler करैक्टर को आसानी से खरीद सकते है.
इसे भी पढ़े
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के मदद से आप Skyler करैक्टर एबिलिटी के बारे में जान गये साथ ही इस करैक्टर को कैसे लेना है ये भी जान गये आशा करते है. यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इस पोस्ट से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.
5898416190