AS Gaming Free Fire UID: Real Name, Net Worth, Bio & More अगर आप भी Free Fire गेम खलते है. और YouTube पर गेमिंग विडिओ देखते है. तो आपने AS Gaming का तो विडिओ जरुर से देखे होंगे. मझे तो लगता है As Gaming का आप लोग विडिओ देखने के साथ साथ As Gaming का YouTube Channel भी Subscribe किये होंगे.
लेकिन क्या आप लोगो को ये पता है. AS Gaming कौन है? इनका रियल नाम क्या है? यह कहाँ के रहेने वाले है? तो आज के इस खास आर्टिकल में AS Gaming के जीवन के बारे में पूरी जानकरी देने है. तो आईये AS Gaming के बारे में बिस्तार से जानते है.
AS Gaming का जीवन परिचय
AS Gaming का रियल नाम Sahil Rana है यह हिमांचल प्रदेश के रहने वाले है और इनका जन्म 8 अप्रैल 2002 को सोलन हिमांचल प्रदेश, इंडिया में हुआ है. AS Gaming जिनका नाम Sahil Rana सबसे फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है. इन्हें लाखो लोग देखना पसंद करते है. यह प्रोफेशन से एक YouTuber और Free Fire कंटेंट क्रिएटर है.
लेकिन यह अपने YouTube चैनल पर कभी – कभी व्लोग्स की भी विडिओ डालते है. इन्हें इंडिया के बड़े YouTuber में गिना जाता है और इनके YouTube चैनल पर 15 मिलियन से ज्यादा Subscriber मौजूद है. यह बहुत ही कम समय में इंडिया के प्रसिद्ध और बड़े YouTuber बन गए है.
AS Gaming Wiki
Real Name | Sahil Rana |
Nick Name | Sahil, As |
In-Game Name | A_S Gaming |
Date of Birth | 2 April 2002 |
Age | 18+ |
Hometown | Solan, Himachal Pradesh, India |
Profession | YouTuber, Live Streamer, Content Creator, Vlogger |
Religion | Shikkha |
Education | 12th Pass Out |
Height | 5′ 7″ (170 cm) |
Nationality | Indian |
Languages Known | Hindi & English |
Hobbies | Playing Cricket, Listening to Music, Playing Games |
Free Fire UID | 169525329 |
Device | Emulator (PC) & Mobile |
Famous For | Free Fire Games & Vlogs |
Game Likes | 145k+ |
Level | 68 |
Guild Name | A_s E-SPORTS |
YouTube Channels | A_S Gaming, Sahil Rana, A_s Highlight, A_S Army, A_S Shorts |
@sahilrana | |
As Gaming | |
@sahil rana | |
Discord | A_S GAMIN |
As Gaming Free Fire Id
As Gaming की Free Fire UID- 169525329 है. और Free Fire गेम का नाम A_s Gaming:) है. और इनके गिल्ड का नाम A_s E-SPORTS है. इनके गिल्ड का लीडर स्वयं है.
As Gaming YouTube Career
As Gaming ने अपने YouTube को 26 अक्टूबर 2016 को ज्वाइन किया था और इनके YouTube चैनल पर अभी 20 मिलियन से अधिक Subscriber है . इन्होने अपने चैनल पर 1600 से अधिक विडिओ अपलोड कर चुके है. अगर हम इनके चैनल की मोस्ट पोपुलर विडिओ की बात करे तो मोस्ट पोपुलर विडिओ में 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके और 1.9 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आ चूका है. और इस विडिओ का टाइटल GRENED VS 49 PLAYER है. इनके सभी 5 YouTube चैनल है.
Read More
- Total Gaming (Ajju Bhai) UID, Net Worth, Biography & More 2025
- फ्री फायर में 10000 डायमंड कैसे ले? | Free Fire Me 1000 Diamond Kaise Le?
इनको शुरू से ही गेम खेलना पसंद था इन्होने जब अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सोचा था. तब इनके पास Sumsung का फोने था जिसमे 4 GB Ram था. जब इन्होने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. तब यह टेक से सम्बंधित यूट्यूब चैनल बनाया था. उस समय इन्हें लगता था यूट्यूब पर मुझे मजा आएगा. लेकिन इनको टेक वाले चैनल पे सफलता नहीं मिली. तभी इन्होने ठाना की मुझे यूट्यूब पर कुछ करना है.
तभी इन्होने गेमिंग यूट्यूब चैनल शुरू किया. और सुरुआत में बहुत मेहनत किया धीरे – धीर इनके सब्सक्राइबर बढ़ें लगे और विडिओ पर व्यूज भी आना शुरू हो गया तब जाकर इनके 1 मिलियन सब्सक्राइबर पूरा हो गये. और इन्होने तब से PC पे गेम खेलना शुरू कर दिए और यह शुरुआत से ही लाइव स्ट्रीम करते थे. अब इनकी गेमिंग में लाइफ बन गयी है. और आज पुरे भारत में सबसे बड़े यूट्यूबर में से एक मने जाते है.
As Gaming Education & Qualification
अगर हम As Gaming यानि की साहिल राणा के पढाई की बात करे यह 12th तक अपनीं पढ़ाई की है. इनको शुरू से गेमिंग का बड़ा शौक था इसलिए यह पढ़ाई के साथ – साथ गेम भी खेला करते थे. दोस्तों जैसे ही इनके पढ़ाई के बारे में कोई भी अपडेट मिलती है. वैसे ही आप सब को इस पोस्ट के माध्यम से इनके पढ़ाई की जानकरी शेयर कर दूंगा.
As Gaming Family
यदि हम साहिल राणा के परिवार की बात करे तो कुछ जानकारी के अनुसार इनके इनके घर में साहिल के माता – पिता और इनके छोटा भाई रहता है. यह शुरुआत में एक सामान्य परिवार ही था.
As Gaming Income
दोस्तों अगर हम इनके कमाई की बात करे तो यह YouTube Reveneu, Supar Chat, Subscription और Sponsership के जरिये अपनी कमाई करते है. और यदि हम इनके एक महीने की कमाई की बात करे तो यह एक महीने में लगभग 15 लाख से 20 लाख रुपये कमाते है. और इनके NetWorth की बात करे इनका नेटवर्थ लगबग 5 करोड़ से ऊपर है.
As Gaming Free Fire Career Stats
AS Gaming ने अभी तक कुल 8197 स्क्वाड गेम्स खेल है. जिसमे से 1327 मैच में जीत हासिल किये है. और कुल किल 22087 किये है. इस गेम का K/D Ratio 3.33 का है.
अगर डुओ गेम्स की बात करे तो कुल 2390 गेम्स खेल है. जिसमे से 323 मैच में जीत हासिल किये है. और कुल किल 6502 किये है. इस गेम का K/D Ratio 3.23 का है.
वही सोलो गेम्स में कुल 2841 गेम्स खेले है. जिसमे 358 मैच में जीत हसिल किये है. और कुल किल 10295 किये है. इस गेम का K/D Ratio 4.35 का है. “यह सभी आकड़े हर गेम्स खलेने के साथ बदले रहते है.”
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख AS Gaming जीवन परिचय जरुर पसंद आई होगी. इसे पढ़ने के बाद AS Gaming के जीवन और फ्री फायर स्टैट्स बारे आसानी से जान गये होंगे. इस AS Gaming जीवन परिचय के बारे में जैसे ही मुझे कोई अन्य जानकरी मिलती है. इस पोस्ट के माध्यम से आप तक पहुंचाते रहेंगे.
लोग क्या सर्च करते है?
AS Gaming Biography In Hindi | AS Gaming UID – Free Fire Id Real Name, Age, Free Fire ID, Photo, Logo, Free Fire Live, Instagram, Discord, Monthly Income Net Worth Wikipedia Biography In Hindi